Delhi NCR weather : दिल्ली-NCR में अचानक बदला मौसम! तेज आंधी और मूसलधार बारिश से दहले लोग – गर्मी से मिली राहत या नई मुसीबत की आहट?

Mona Jha
Delhi NCR weather
Delhi NCR weather

Delhi NCR weather : दिल्ली-NCR में शुक्रवार की सुबह अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला है. तेज तूफान और भारी बारिश की वजह से कई सारे जगहों पर जलभराव हो गया है. इसके अलावा  विमान परिचालन भी बाधित हो गई है. रास्तों में कई जगह पानी भरने से गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है, आंधी-तूफान के चलते कई जगहों पर पेड़  भी उखड़ गए हैं. आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक बारिश होने का पूर्वानुमान है।

Read more : Aaj ka mausam: Delhi-UP समेत कई राज्यों में मौसम का बदलेगा मिजाज…बारिश और आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी

एयर इंडिया के निर्देश

एयर इंडिया ने यात्रियों को ये निर्देश दिए हैं कि हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ानों की ताजा स्थिति की जांच जरूर कर लें. एयर इंडिया ने एक्स पर अपने बयान में कहा, “दिल्ली से आने-जाने वाली हमारी कुछ उड़ानें विलंबित हो रही हैं या उनका मार्ग परिवर्तित हो रहा है, जिससे हमारी समग्र उड़ान अनुसूची प्रभावित होने की संभावना है.”

आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की माने तो 2 मई से लेकर 4 मई तक तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. उसके बाद अगले दो दिनों में भी लगातार बारिश होने का पूर्वानुमान है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. 2 मई को बारिश और तेज हवाओं के साथ अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान जताया गया है. 3 मई को भी तेज हवाओं के साथ अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री बने रहने की आशंका जताई गई है.

Read more : Kal Ka Mausam 30 April 2025: तापमान में गिरावट या लू का प्रकोप? कल के मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट!

4 और 5 मई का मौसम

वहीं 4 मई की बात करें तो इस दिन तेज हवाएं चलेंगी और बारिश की भी आशंका है. इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री बने रहने की आशंका है. 5 मई को भी अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है. 6 – 7 मई को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है.

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version