Delhi News: दरियागंज में इमारत गिरने से 3 की मौत, बचाव कार्य जारी…

Neha Mishra
Delhi News
Delhi News

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक इमारत गिरने से 3 लोगों की जान चली गईं। हादसे की खबर मिलते ही राहत कार्य की शुरुआत कर दी गई है। दरअसल, ये हादसा दिल्ली के दरियागंज इलाके का है जहां आज 20 यानी बुधवार को एक बिल्डिंग गिरने से 3 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

Read more: Delhi CM Attacked : कौन है मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले करने वाला आरोपी? दिल्ली पुलिस कर रही पूछताछ

राहत कार्य जारी….

बताते चलें कि, घटना के तुरंत बाद ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर घटनास्थल पपर पहुंच गई और राहत कार्य की शुरुआत कर दी। जांच के दौरान 3 लोगों के शवों को मलबे से बारमाद किया गया और अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया। वहीं दूसरीस तरफ नगर निगम के अधिकारियों को भी इस घटना के बारे में सूचना पहुंचा दी गई है, और कानूनी कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं।

Read more: CM Rekha Gupta पर हमले की कोशिश.. मुख्यमंत्री कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान हुई घटना, पुलिस जांच में जुटी

जानें क्या है पूरा मामला…

आपको बता दें कि, हादसा मध्य दिल्ली के दरियागंज के पास स्थित सद्भावना पार्क का है, जहां पुलिस एक बिल्डिंग के गिरने से 3 लोगों की जान चली गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी का कहना है कि ये घटना दोपहर 12 बजकर 14 मिनट की है, जिसके बाद 4 गाडियां मौके पर पहुंची।

डीएफएस अधिकारी ने कहा…

बताते चले कि, डीएफएस अधिकारी का कहना है कि घटना के बाद राहत कार्य के चलते तुरंत ही 3 लोगों के शवों को निकाला गया। इसके साथ ही रिपोर्ट के मिलने तक बचाव कार्य जारी था, इसके अलावा अभी तक मकान ढ़हने की भी असली वजह का खुलासा नहीं हो पाया है।

Read more: Shubhanshu Shukla PM Modi: PM मोदी से शुभांशु शुक्ला की मुलाकात, अंतरिक्ष की तस्वीरें दिखाकर साझा किया अनुभव

मृतकों की पहचान…

बताते चलें कि, हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान जुबैर, गुलसागर और तौफीक के रूप में की गई है, जो कि मजदूरी किया करते थे।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version