Delhi News: सीलमपुर इलाके में भरभरा कर गिरी पांच मंजिला इमारत…दो की मौत कई घायल

Aanchal Singh
Delhi News
Delhi News

Delhi News: दिल्ली के सीलमपुर ईदगाह रोड पर शनिवार सुबह एक पांच मंजिला इमारत गिर गई।इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग मलबे में दब गए थे।हादसे में दो लोग मरने की खबर है।दिल्ली के वेलकम इलाके के सीलमपुर ईदगाह रोड पर शनिवार सुबह तकरीबन 7.30 बजे एक 5 मंजिला इमारत भरभरा के गिर गई जिसमें करीब 12 लोग दब गए।

Read more :Earthquake In UP: पश्चिमी यूपी में भूकंप के झटके, मेरठ से गाजियाबाद तक हिली धरती…

5 मंजिला इमारत गिरने से 2 की मौत

5 मंजिला इमारत गिरने से 2 की मौत

शुरुआती रेस्क्यू में इलाके के लोगों ने तेजी दिखाते हुए तीन से चार लोगों को रेस्क्यू किया।जिसके बाद दिल्ली पुलिस,एनडीआरएफ और अन्य सहायक एजेंसी मौके पर पहुंची।अब तक सात और लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। हादसे में दो लोगों के मरने की खबर है।इलाका काफी सकरा होने की वजह से बचाव कार्य में काफी दिक्कते आ रही हैं।गाड़ियों के आने-जाने की जगह बहुत कम है।

जर्जर होने के कारण भरभरा कर गिरी इमारत

दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने मौके का जायजा लेते हुए इसे एक बेहद दुखद घटना बताया है।बताया जा रहा है सीलमपुर में जो इमारत भरभरा कर गिरी वो 15 साल पुरानी थी जानकारी के अनुसार इमारत की कई सालों से मरम्मत नहीं की गई थी पुरानी होने की वजह से यह काफी जर्जर हो गई थी जिसके चलते 5 मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई।

रेस्क्यू के लिए फायर ब्रिगेड को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

हादसे के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां राहत एवं बचाव कार्य के लिए पहुंची लोगों को बचाने के लिए तेजी से रेस्क्यू किया गया।हादसे को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि,इमारत गिरने पर जैसे लगा कोई तेज विस्फोट हुआ है लेकिन मौके पर जाने पर पता चला कि,इमारत ढह गई है।हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इससे पहले भी अप्रैल में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर क्षेत्र में एक 4 मंजिला इमारत गिरी थी जिसमें दर्जनों लोग बिल्डिंग के नीचे दब गए थे हादसे में 4 लोगों की मौत हुई थी।

Read more :Weather Update: दिल्ली में बारिश से बिगड़े हालात, सड़कों पर जलभराव, ‘आप’ ने उठाए सवाल

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version