Delhi News: दिल्ली के पंडारा रोड इलाके में एक धार्मिक आयोजन के दौरान पथराव की घटना सामने आई है। पंडारा रोड स्थित A125 में रहने वाले एस.पी. मोन के घर तीन दिवसीय राधा रानी विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस धार्मिक आयोजन के अंतिम दिन भजन संध्या रखी गई थी। पहले दो दिनों तक कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, लेकिन तीसरे दिन शाम को माहौल अचानक बिगड़ गया।
Delhi Pollution: दिसंबर की सबसे ठंडी सुबह ने बढ़ाई दिल्ली की मुश्किल, जहरीली हवा का भी कहर जारी
घटना का विवरण
आयोजनकर्ता के अनुसार, रविवार शाम लगभग 5 बजे भजन संध्या की शुरुआत हुई। पंडाल में करीब 100 से अधिक लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान अचानक टेंट के ऊपर से एक नारियल आकर गिरा, जो भजन गायक के हाथ पर लगा। इससे उपस्थित लोग चौंक गए। इसके कुछ ही देर बाद, लगभग 5:30 से 5:45 बजे के बीच, पंडाल में पत्थर और कांच के टुकड़े गिरने लगे।
महिला घायल
इसी दौरान एक कांच का टुकड़ा सीधे 60 वर्षीय महिला मधु मनोचा के चेहरे पर आकर लगा। इससे वह घायल हो गईं और तुरंत उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना से उपस्थित श्रद्धालुओं में भय और अफरातफरी का माहौल बन गया।
आयोजकों का आरोप
आयोजनकर्ता मोन ने बताया कि पंडाल के पीछे बने फ्लैट्स से पत्थर और कांच के टुकड़े फेंके गए। उनका आरोप है कि इन फ्लैट्स में लेबर क्लास के लोग रहते हैं और वहीं से यह हमला किया गया। हालांकि, अभी तक इस आरोप की पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और सबूत जुटाए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
वर्तमान स्थिति
फिलहाल पुलिस की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और मामले की गहन जांच कर रही है। अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

