Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखकर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन’ रखने का अनुरोध किया है। सीएम गुप्ता ने 19 जून को यह पत्र भेजा था। उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन सामाजिक समरसता और न्याय के प्रतीक माने जाते हैं, ऐसे में उनके सम्मान में स्टेशन का नाम बदलना उपयुक्त एवं सार्थक होगा।
किसने की इस बात की पुष्टि ?
बीजेपी के दो वरिष्ठ नेताओं ने इस प्रस्ताव की जानकारी सार्वजनिक तौर पर दी है, जिससे पता चलता है कि यह केवल व्यक्तिगत आग्रह नहीं, बल्कि राजनीतिक मुताबक निर्णय भी बन सकता है। हालांकि, रेलवे मंत्रालय ने अभी तक इस नाम परिवर्तन प्रस्ताव पर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है, जिससे सवाल उठते हैं कि यह प्रस्ताव कब तक आगे बढ़ेगा।
पुरानी दिल्ली स्टेशन का ऐतिहासिक और परिचालन महत्व
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन राजधानी का एक प्रमुख और सबसे व्यस्त स्टेशन है। अपनी ऐतिहासिकता के साथ यह लाखों यात्रियों का आवागमन सुनिश्चित करता है। इसके नाम परिवर्तन से संबंधित संवेदना और संस्कृति दोनों का ध्यान रखा जाना होगा। सीएम गुप्ता के अनुरोध से स्पष्ट है कि यह सिर्फ नाम बदलकर गौरव बढ़ाने की कोशिश नहीं, बल्कि एक सामाजिक संदेश देने की पहल है।
यमुना प्रदूषण और गोबर-गैस संयंत्रों पर सीएम की प्राथमिकता
हाल ही में सीएम रेखा गुप्ता ने यमुना नदी प्रदूषण को लेकर पूर्ववर्ती सरकारों की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जल-प्रदूषण मुक्त दिल्ली का लक्ष्य लेकर चल रही है—जिसमें नालों की सफाई, कूड़ादान हटाना और गाद निकालना शामिल है। जनवरी में उन्होंने कोसी कलां के पास 2.5 टन/दिन क्षमता वाला बायो-सीएनजी संयंत्र स्थापित करने का उद्घाटन भी किया, जिसकी लागत 16 करोड़ रुपये है।
वर्ष के अंत तक दो गोबर गैस संयंत्र स्थापित किए जाएंगे
सीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि वर्ष के अंत तक दिल्ली में दो गोबर गैस संयंत्र स्थापित किए जाएंगे, जो खासतौर पर गोबर के कारण उत्पन्न प्रदूषण को रोकने में लाभकारी होंगे। इस पहलकदमी को प्रधानमंत्री मोदी के ‘वेस्ट टू वेल्थ’ मंत्र के अनुरूप बताया गया है, जिससे कम अवधि में जल और प्रदूषण नियंत्रण बृहद पैंमाने पर संभव हो सके।
Read More:Delhi Weather: तेज आंधी, काले बादल और झमाझम बारिश… दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज