Delhi Pollution: सावधान! दिल्ली में प्रदूषण ने बिगाड़ी हवा, कई इलाकों में AQI बहुत खराब श्रेणी में दर्ज

दिल्ली में प्रदूषण पहले से ही लोगों को परेशान कर रहा है। अब मौसम विभाग ने ठंड बढ़ने की चेतावनी दी है। यानी राजधानी के लोगों को प्रदूषण और ठंड का डबल असर झेलना पड़ेगा।

Nivedita Kasaudhan
Delhi Pollution
दिल्ली में प्रदूषण ने बिगाड़ी हवा

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण और ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार सुबह शहर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। इसके चलते लोगों को सांस लेने में कठिनाई, खाँसी और आंखों में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इस स्तर की हवा बेहद हानिकारक है और खासकर बच्चों व बुजुर्गों के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती है।

Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ‘गंभीर’, हवा हुई और खराब, जानें आज का एयर क्वालिटी इंडेक्स

दिल्ली के इलाकों में AQI का स्तर

Delhi Pollution
दिल्ली में प्रदूषण ने बिगाड़ी हवा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, राव तुला राम मार्ग पर AQI 344 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। इसी तरह अक्षरधाम, गाजीपुर और आनंद विहार में AQI 318 रहा। ये स्तर स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माने जाते हैं।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की चेतावनी दी है। अनुमान है कि पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण दिल्ली में ठंडी हवाएं चल रही हैं। विभाग के अनुसार 5 दिसंबर को आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

बुधवार को सुबह से ही ठंडक बनी रही। दिन चढ़ने पर हल्की धूप से कुछ राहत मिली। अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से 3.1 डिग्री अधिक था।

दिल्ली में आर्द्रता और ठंडे इलाके

दिल्ली में अधिकतम आर्द्रता 100 प्रतिशत और न्यूनतम आर्द्रता 46 प्रतिशत रही। लोधी रोड सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा रिज में 7.2, पालम में 8.1 और आया नगर में 7.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।

स्मॉग और दृश्यता पर असर

बुधवार सुबह दिल्ली में धुंध और हल्के कोहरे के साथ स्मॉग की चादर भी देखने को मिली। इसके चलते दृश्यता कम रही और लोग मास्क पहनकर बाहर निकले। सांस के मरीजों को विशेष रूप से परेशानी का सामना करना पड़ा। उस दिन AQI 342 दर्ज किया गया, जो मंगलवार की तुलना में 30 अंक कम था।

एनसीआर में प्रदूषण का स्तर

दिल्ली से सटे एनसीआर क्षेत्रों में भी हवा की स्थिति खराब रही। नोएडा में AQI 365 दर्ज किया गया, जो सबसे अधिक था। ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में AQI 324 रहा, जबकि गुरुग्राम में 282 दर्ज किया गया। फरीदाबाद की हवा अपेक्षाकृत साफ रही, जहां AQI 227 दर्ज हुआ, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। CPCB का अनुमान है कि शनिवार तक हवा ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी रहेगी।

सबसे प्रदूषित इलाके

दिल्ली के कुछ इलाकों में प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर रहा—

नेहरू नगर: 388

आरके पुरम: 385

रोहिणी: 369

सिरीफोर्ट, आनंद विहार: 368

Delhi Pollution
दिल्ली में प्रदूषण ने बिगाड़ी हवा

जहांगीरपुरी: 365

डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज: 364

बवाना: 362

विवेक विहार: 360

चांदनी चौक: 359

द्वारका सेक्टर 8: 357

Delhi Pollution: CSE का खुलासा, पराली नहीं, यह है हवा जहरीली होने की असली वजह

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version