Delhi Pollution: बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला…

Shankhdhar Shivi

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर होता जा रहा है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में 13 नवंबर से 20 नवंबर तक ऑड-ईवेन लागू होगा।

Delhi Odd Even News: राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है। खराब वायु गुणवत्ता के मद्देनजर स्कूलों को 10 नवंबर तक 10वीं और 12वीं को छोड़कर बाकी सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाने का निर्देश दिया गया है। सरकार के फैसले के मुताबिक, दिल्ली में BS 3 पेट्रोल और BS 4 डीजल कार पर बैन जारी रहेगा और किसी भी तरह का निर्माण नहीं होगा।इसके अलावा दिल्ली में अब 6वी, 7वी, 8वी, 9वी, और 11वी की फिजिकल क्लास 10 नवंबर तक बंद रहेंगी।

ऑड-इवन योजना…

ऑड- इवन योजना के तहत दिल्ली की सड़कों पर सिर्फ और ऑड (विषम) संख्या यानि 1, 3, 5, 7, 9 नंबर वाले चार पहिया गाड़ियों को चलने की इजाजत होती है। वहीं इवन वाले दिन जिस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के अंत में संख्या 2, 4, 6, 8 होता था, उसे ही दिल्ली की सड़कों पर चलने की अनुमति दी जाएगी। इसका पालन नहीं करने पर 2000 रुपये जुर्माने लगाया जाएगा। 13, 15, 17 नवंबर को ऑड नंबर गाड़ियां चलने की इजाजत होगी और 14, 16, 18, 20 नवंबर को इवन नंबर की गाड़ियां चलने की इजाजत होगी।

Read more: ND vs SA: सचिन तेंदुलक का रिकोर्ड तोड़ कहां की वह मेरे हीरो हैं: विराट

समीक्षा के बाद बढ़ाया जा सकता है फैसला…

परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इसके लिए संबंधित विभाग जिसमें ट्रांसपोर्ट विभाग और दिल्ली पुलिस भी शामिल हैं, उनकी बैठक कल यानि 7 नवंबर को आयोजित की जाएगी।गोपाल राय ने कहा कि समीक्षा करने के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा कि इसे आगे बढ़ाया जाए या नहीं।

वर्क फ्रॉम होम पर क्या लिया गया फैसला…

साथ ही गोपाल राय ने यह भी बताया कि दिल्ली में सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश देने पर फैसला बाद में लिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि वायु प्रदूषण को देखते हुए ऑड-ईवन वाहन प्रणाली 13 से 20 नवंबर तक एक सप्ताह के लिए लागू रहेगी।

दीपावली से पहले योगी कैबिनेट में फेरबदल की तैयारी @PrimeTV

ड्रोन कैमरे से दिखा दिल्ली में प्रदूषण का हाल…

दिल्ली के कई इलाकों में वायु प्रदूषण के बीच ड्रोन से लिए गए वीडियो सामने आ रहे हैं। जिसमें स्मॉग की चादर में दिल्ली लिपटी नजर आ रही है। कालिंदी कुंज इलाके में भी यमुना नदी पर कोहरे की चादर नजर आ रही है।

प्रदूषण पर सरकार का फैसला

  • 10वीं व 12वीं को छोड़कर अन्य सभी स्कूल बंद
  • निर्माण और विध्वंस कार्यों पर रोक
  • आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य ट्रकों की एंट्री पर बैन
  • BS-III पेट्रोल वाहनों और BS-IV डीजल वाहनों पर प्रतिबंध
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version