Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) कई इलाकों में खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। वजीरपुर में सबसे ज्यादा AQI-477 दर्ज किया गया, जो डार्क रेड अलर्ट श्रेणी में आता है। यह स्थिति लोगों के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही चिंताजनक साबित हो सकती है।
Delhi Pollution: दिल्ली में AQI ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, लागू GRAP-4 कितना असरदार?
38 मॉनिटरिंग सेंटर पर रेड अलर्ट

आपको बता दें कि दिल्ली में मौजूद 39 एक्टिव AQI मॉनिटरिंग सेंटर में से 38 प्रदूषण का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में AQI 300 से 500 के बीच दर्ज किया गया है। प्रदूषण की इस बिगड़ती स्थिति के चलते सांस संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या अस्पतालों में लगातार बढ़ती जा रही है।
सर्दी के साथ प्रदूषण का कहर जारी
हर साल सर्दियों के आने के साथ ही दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति और खराब हो जाती है। इस साल भी स्थिति कुछ ऐसी ही बनी हुई है। प्रदूषण की मोटी परत ने आसमान को ढक लिया है, चारों ओर धुंध और धुएं का मिश्रण दिखाई पड़ रहा है।
इन इलाकों में AQI 400 पार
आज गुरुवार की सुबह 6 बजे दिल्ली का ओवरऑल AQI-400 दर्ज किया गया है। यह स्तर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है।
आनंद विहार: AQI-427
अशोक विहार: AQI-445
बवाना: AQI-443
बुराड़ी क्रॉसिंग: AQI-410
चांदनी चौक: AQI-422
DTU: AQI-438
द्वारका: AQI-406
ITO: AQI-405
जहांगीरपुरी: AQI-453
मुंडका: AQI-441
नेहरू नगर: AQI-433
इन सभी इलाकों में प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक है।
डार्क रेड जोन में कई क्षेत्र
दिल्ली के कई अन्य इलाकों में भी AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया है।
नार्थ कैंपस: AQI-419
ओखला फेस-2: AQI-415
पटपड़गंज: AQI-420
पंजाबी बाग: AQI-441
आरके पुरम: AQI-424
रोहिणी: AQI-451
सिरी फोर्ट: AQI-412
सोनिया विहार: AQI-413
विवेक विहार: AQI-438
इन क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर डार्क रेड जोन में पहुंच चुका है। इसके अलावा, लगभग 18 इलाकों में AQI 300 से ऊपर दर्ज किया गया है।
NCR के शहरों की स्थिति
दिल्ली के साथ-साथ NCR के शहरों में भी प्रदूषण का असर साफ दिखाई दे रहा है।
नोएडा: AQI-408
ग्रेटर नोएडा: AQI-395
गाजियाबाद: AQI-427
गुरुग्राम: AQI-302
इसके अलावा इन इलाकों में भी लोगों का सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है। अधिकतर लोग मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकल रहे हैं, जबकि कुछ ने बिना जरूरत घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है।
जानें मौसम का हाल

बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण के साथ ही हल्का कोहरा भी देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। आने वाले 3 से 4 दिनों तक बारिश के कोई आसार नहीं लग रहे हैं, जिससे प्रदूषण की स्थिति और खराब हो सकती है। ये बात तो स्पष्ट हो चुकी है कि दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है। स्वास्थ्य विशेषाों के मुताबिक लोगों को मासक लगाना, अनावश्यक बाहर निकलने से बचने और प्रदूषण से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है।
Weather Update: राजस्थान के 16 ज़िलों में पारा 10° से नीचे! दिल्ली-NCR में भी बढ़ी ठिठुरन
