Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। स्मॉग की मोटी परत ने शहर को ढक लिया है और हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच चुकी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सोमवार सुबह सात बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 396 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी के बेहद करीब है।
Delhi Pollution: गैस चैंबर बनी दिल्ली, 447 AQI ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें
बुधवार तक राहत की उम्मीद नहीं

वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ने अनुमान जताया है कि अगले तीन दिन यानी बुधवार तक दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रहेगी। इसका मतलब है कि राजधानी के लोगों को जहरीली हवा से फिलहाल राहत नहीं मिलेगी। प्रदूषण के खिलाफ लोगों ने रविवार को इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन भी किया, जहां मास्क लगाए नागरिकों ने अपनी चिंता जाहिर की।
नोएडा और गाजियाबाद में हालात और खराब
दिल्ली से सटे इलाकों में स्थिति और भी चिंताजनक है। नोएडा में सोमवार सुबह पांच बजे AQI 413 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। ग्रेटर नोएडा की बात करें तो यहां AQI 399 रहा, जिसे ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा गया, हालांकि यह गंभीर स्तर के करीब है। गाजियाबाद के वसुंधरा में AQI 432 और इंदिरापुरम में 438 दर्ज किया गया। दोनों ही गंभीर श्रेणी में आते हैं।
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में AQI
राजधानी के कई मॉनिटरिंग स्टेशनों पर सोमवार सुबह AQI 400 के पार दर्ज किया गया। कुछ प्रमुख स्थानों की स्थिति इस प्रकार रही—
स्थान AQI
आनंद विहार 441
अलीपुर 412
बवाना 437
बुराड़ी क्रॉसिंग 432
द्वारका सेक्टर-8 401
आईटीओ 410
नरेला 433
वजीरपुर 450
जहांगीरपुरी 452
चांदनी चौक 390
आर.के. पुरम 397
पंजाबी बाग 411
पटपड़गंज 401
पूसा 360
रोहिणी 458
द्वारका सेक्टर-8 386
गाजीपुर 441
गाजियाबाद, वसुंधरा 432
गाजियाबाद, इंदिरापुरम 438
नोएडा सेक्टर-62 404
गुरुग्राम सेक्टर-51 264
गंभीर श्रेणी में हवा

दिल्ली के आनंद विहार, बवाना, बुराड़ी, आईटीओ, नरेला, वजीरपुर और जहांगीरपुरी जैसे इलाकों में AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। रोहिणी में स्थिति सबसे खराब रही, जहां AQI 458 तक पहुंच गया। वहीं, गुरुग्राम सेक्टर-51 में AQI अपेक्षाकृत बेहतर रहा और 264 दर्ज किया गया, जिसे ‘मध्यम’ श्रेणी में रखा गया।
