Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर एक बार फिर घने स्मॉग और दम घोंटू हवा की चपेट में है। रविवार सुबह 7 बजे राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 391 दर्ज किया गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। दिन चढ़ने पर हवा की गति थोड़ी बढ़ी, जिससे मामूली सुधार देखा गया, लेकिन शाम तक हालात फिर बिगड़ गए। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का औसत AQI 370 रहा।
शाम 6 बजे दिल्ली के तीन क्षेत्रों में AQI 400 के पार पहुंच गया, जबकि 14 स्थानों पर यह 380 से 400 के बीच दर्ज किया गया। वजीरपुर, बवाना, विवेक विहार, रोहिणी, नेहरू नगर और आरके पुरम जैसे इलाकों में AQI 420 से 435 तक रहा। आईटीओ क्षेत्र में स्थिति सबसे गंभीर रही, जहां AQI 498 तक पहुंच गया।
कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने फिलहाल GRAP-3 लागू न करने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि प्रदूषण में मामूली गिरावट आई है, इसलिए स्टेज-1 और स्टेज-2 के उपाय ही जारी रहेंगे।
Kal Ka Mausam: उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, शीतलहर से दिन-रात कांपेंगे लोग!
प्रदूषण में सुधार की उम्मीद नहीं

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को हवा की गति 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा रही, जबकि सोमवार को यह 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है। बुधवार तक भी हवा की गति में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि हवा की गति इतनी नहीं है कि प्रदूषण के स्तर में उल्लेखनीय गिरावट ला सके।
एनसीआर के शहरों में भी हालात चिंताजनक हैं। नोएडा का AQI 366, ग्रेटर नोएडा का 340 और गाजियाबाद का 345 रहा। लगातार दो दिनों से इन क्षेत्रों में AQI 400 के आसपास बना हुआ है, जिससे सांस के मरीजों और बच्चों के लिए खतरा बढ़ गया है।
प्रदूषण के खिलाफ लोगों का विरोध प्रदर्शन
रविवार शाम इंडिया गेट पर लोगों ने प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां थीं जिन पर लिखा था ‘हवा में जहर है’, ‘I can’t breathe’, और ‘क्योंकि सास भी कभी चलती थी’। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा और पैरंट्स शामिल हुए। पुलिस ने सड़क जाम करने वाले प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।
सरकार की प्रतिक्रिया
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सरकार प्रदूषण कम करने के लिए स्प्रिंकलर और उद्योगों पर सख्त नियम लागू कर रही है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों की लापरवाही को 7 महीनों में ठीक करना संभव नहीं है।
AQI के स्तर और श्रेणियाँ

CPCB के अनुसार AQI को निम्न श्रेणियों में बांटा गया है—
0–50: अच्छा
51–100: संतोषजनक
101–200: मध्यम
201–300: खराब
301–400: बहुत खराब
401–500: गंभीर
दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल AQI ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी के बीच बना हुआ है, जिससे जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
Weather Update: मौसम ने बदली चाल! दिल्ली समेत अन्य राज्यों का जानें हाल…
