Delhi Rithala Fire Today: रिठाला की फैक्ट्री में लगी आग, 4 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…

Neha Mishra
Delhi Rithala Fire Today
Delhi Rithala Fire Today

Delhi Rithala Fire Today: राजधानी दिल्ली के रिठाला में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. जहां बहुमंजिला फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. कुछ ही मिनट में चारो तरफ काले धुएं उड़ते हुए दिखने लगे. बता दें कि इस हादसे में करीब 4 लोगो की मौंत हो गई है. दमकल विभाग की माने तो 7 बजकर 25 मिनट पर इन्हें रिठाला स्थित फैक्ट्री में आग लगने की खबर मिली, जिसके बाद एडीओ अजय शर्मा के निर्देशन में 16 दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। सूचना के मुताबिक फैक्ट्री में लगी आग में 4 लोगों की मौत हुई है. वहीं कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं.

Read more: Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे में कितने लोगों की हुई मौत? गुजरात सरकार ने जारी किए आंकड़े

जेसीबी  की भी ली जा रही है मदद…

बताते चले कि, इस घटने को परखने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं जिसमें जेसीबी मशीन भी शामिल है. दरअसल, इसकी मदद से फैक्ट्री की दीवार को तोड़ा जा रहा है, फिलहाल दमकल विभाग के जवान राहत और बचाव के काम में पूर्ण रूप से जुटे हुए हैं. इसके साथ-साथ आग कैसे लगी इसका कोई भी पता नहीं चल पाया है।

Read more: Woman Engineer : युवक के नाम से 12 राज्यों में धमकी भरे ईमेल! अफवाह फैलाने के आरोप में महिला गिरफ्तार

(DFS) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा…

दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के प्रमुख अतुल गर्ग ने जानकारी दी कि रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक परिसर में आग लगने की सूचना शाम करीब 7:25 बजे मिली थी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग ने तुरंत 16 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजीं। उन्होंने बताया कि आग बुझाने का काम तेजी से जारी है और स्थिति पर नियंत्रण पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version