Delhi Slum Fire: दिल्ली के रोहिणी इलाके में शुक्रवार देर रात (7 नवंबर) को रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास स्थित बंगाली बस्ती की झुग्गियों में भीषण आग लग गई। यह आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) को रात करीब 10:56 बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद तत्काल 15 दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। हालांकि आग की गंभीरता को देखते हुए बाद में कुल 29 दमकल वाहन, 7 वाटर टेंडर, 12 बाउजर और 2 फायर रोबोट को भी तैनात किया गया।
अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी डीसीएफओ एस.के. दूआ और अन्य अधिकारी पूरी रात राहत और बचाव कार्य में जुटे रहे। कई घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया।
Delhi Airport पर थमी विमानों की रफ्तार, ATC में गड़बड़ी से 100 उड़ानें प्रभावित
तबाही का मंजर
घटनास्थल पर चारों ओर धुआं और आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगते ही कई एलपीजी सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे, जिससे आग और भड़क गई। लोगों में दहशत का माहौल था। कई निवासी अपने बच्चों और जरूरी सामान को बचाने के लिए भागदौड़ में जुटे रहे, लेकिन आग की लपटों ने कुछ ही मिनटों में सैकड़ों झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया।
फायर ऑफिसर एस.के. दुआ ने बताया कि आग पर काबू पाने में टीम को करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत करनी पड़ी। आग पूरी तरह बुझने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है और मलबे में किसी के फंसे होने की संभावना की जांच की जा रही है।
जान-माल का नुकसान
इस भयंकर हादसे में अब तक एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया है। घायल बच्चे को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। अधिकारियों ने बताया कि आग की वजह से करीब 400 से 500 झुग्गियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं। अधिकांश लोगों का घर-बार और सामान सब कुछ नष्ट हो गया है।
Delhi Pollution: दिल्ली की हवा फिर बिगड़ी, कई इलाकों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर
संभावित कारण और जांच
प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि आग का कारण सिलेंडर फटना हो सकता है। कई लोगों ने बताया कि आग लगने के तुरंत बाद कई एलपीजी सिलेंडर फटने की आवाजें सुनाई दीं, जिससे लपटें और तेज हो गईं। हालांकि, अग्निशमन विभाग और स्थानीय पुलिस आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच कर रहे हैं।
प्रशासन और राहत कार्य
मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन टीम ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। आग बुझाने के बाद इलाके में बचाव कार्य जारी है। स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित परिवारों के लिए अस्थायी आश्रय की व्यवस्था करने की बात कही है। वहीं, दिल्ली सरकार से प्रभावित लोगों ने तत्काल मदद और पुनर्वास की मांग की है।
Delhi Pollution: दिल्ली- NCR में वायु प्रदूषण का कहर, AQI का पारा हाई, जानें हाल…
