Delhi Schools Bomb Threat: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर बम की धमकी से दहशत में आ गई है। शुक्रवार सुबह द्वारका स्थित एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला, जिससे स्कूल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। ई-मेल की जानकारी मिलते ही स्कूल को फौरन खाली कराया गया और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया।दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर स्कूल परिसर की गहन जांच कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पूरे भवन को खाली कराया गया है।
Read more :दिल्ली को मिला नया पुलिस कमिश्नर, Satish Golcha को सौंपी गई जिम्मेदारी
सुबह 7 बजे मिला अलर्ट, सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय
दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) को शुक्रवार सुबह 7:05 बजे एक सूचना प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि द्वारका सेक्टर-7 में स्थित एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस ई-मेल के सामने आते ही दिल्ली पुलिस, बम स्क्वॉड, और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत हरकत में आ गईं।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, धमकी की सत्यता की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए पूरे स्कूल परिसर को कॉर्डन ऑफ कर दिया गया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
Read more :CM Rekha Gupta पर हमला करने की वजह आई सामने, हमलावर राजेश खिमजी ने किए चौंकाने वाले खुलासे
बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया
धमकी के तुरंत बाद स्कूल प्रशासन ने सभी छात्रों और शिक्षकों को स्कूल भवन से बाहर निकाल दिया और सुरक्षित स्थान पर भेज दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कोई भी छात्र या कर्मचारी फिलहाल खतरे में नहीं है और स्थिति को नियंत्रण में बताया गया है।बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) पूरी इमारत की जांच कर रहा है, साथ ही फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि ई-मेल की तकनीकी जांच कर पता लगाया जा सके कि यह मेल कहां से और किसने भेजा।
Read more :CM Rekha Gupta पर हमला करने की वजह आई सामने, हमलावर राजेश खिमजी ने किए चौंकाने वाले खुलासे
पुलिस ने दर्ज किया मामला
दिल्ली पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साइबर सेल को मेल ट्रेस करने की जिम्मेदारी दी गई है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि यह मेल भारत से भेजा गया है या विदेश से।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में कई बार दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को इसी तरह की धमकियाँ मिल चुकी हैं, जिनमें अधिकतर फर्जी साबित हुई थीं। हालांकि, इस बार भी जांच पूरी होने तक कोई जोखिम नहीं लिया जा रहा है।
