Delhi Vidhan Sabha Chunav: Congress ने जारी किया घोषणा पत्र…जानिए, दिल्ली की जनता को कौन सी दी 5 बड़ी गारंटियां

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस मौके पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि आजकल सभी पार्टियां गारंटी शब्द का इस्तेमाल कर रही हैं, लेकिन यह शब्द कांग्रेस पार्टी ने पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उपयोग किया था। क्योंकि जनता जानती है कि कांग्रेस जो गारंटी देती है, उसे पूरा भी करती है।

Aanchal Singh
congress

Delhi Vidhan Sabha Chunav: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने घोषणा पत्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि,इस गारंटी का इस्तेमाल आज सभी पार्टियों कर रही हैं।पहली बार कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक चुनाव के दौरान गारंटी शब्द का इस्तेमाल किया था हम चाहते थे कि,जनता तक ये संदेश जाए कांग्रेस जो कहती है वह करती है।

Read More: Rana Ayyub: दिल्ली कोर्ट ने दिया राणा अय्यूब के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश, राष्ट्र विरोधी भावना फैलाने का आरोप

दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र

दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र

जयराम रमेश ने कहा,ये गांरटी सिर्फ पार्टी की नहीं है बल्कि ये जनता का हक है कांग्रेस ने दिल्ली के लिए अपनी 5 गारंटी बहुत पहले दे दी हैं जिन्हें पूरा किया जाएगा।कांग्रेस ने घोषणा पत्र में दिल्ली की जनता को 5 गारंटियां दी हैं जिनमें प्यारी दीदी योजना,जीवन रक्षा योजना, युवा उड़ान योजना, महंगाई मुक्त योजना और फ्री बिजली योजना शामिल है।कांग्रेस पार्टी ने प्यारी दीदी योजना के तहत हर गरीब परिवार की एक महिला को हर महीने 2500 रुपये देने की गारंटी दी है।

दिल्ली की जनता को कांग्रेस ने दी 5 गारंटियां

कांग्रेस की दूसरी गारंटी जीवन रक्षा योजना की है जिसके तहत दिल्ली के सभी नागरिकों को 25 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी इसमें फ्री दवाएं और जांच को भी शामिल किया है।कांग्रेस की तीसरी गारंटी युवा उड़ान योजना है जिसके तहत सभी बेरोजगार युवाओं को पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर में एक साल की अप्रेंटिसशिप करने को मिलेगी इस दौरान युवाओं को 8500 रुपये हर महीने सरकार की ओर से दिए जाएंगे।

महंगाई मुक्त योजना और मुफ्त बिजली की गारंटी

कांग्रेस की चौथी गारंटी महंगाई मुक्त योजना है जिसमें हर परिवार को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर हर महीने 2 किलो चीनी,एक किलो कुकिंग ऑयल,6 किलो दाल,250 ग्राम चायपत्ती समेत एक मुफ्त राशन किट देने की गारंटी दी है।कांग्रेस की चौथी गारंटी फ्री बिजली योजना है इसमें सभी पात्र परिवारों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की पार्टी ने गारंटी दी है।

5 फरवरी को दिल्ली में होगा मतदान

5 फरवरी को दिल्ली में होगा मतदान

आपको बता दें कि,दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव 5 फरवरी को होगा जबकि चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।इससे पहले सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा ठोंक रहे हैं दिल्ली की चुनावी जंग में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर होने की आशंका है लेकिन कांग्रेस पार्टी ने भी इस बार दिल्ली में पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने के मूड में दिखाई दे रही है ऐसे में इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव बेहद रोमांचक हो गया है।

Read More: Burari Building Collapse: दिल्ली के बुराड़ी में निर्माणाधीन इमारत गिरने से मचा हड़कंप, अब तक 2 लोगों की मौत

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version