Delhi Wall Collapsed: दिल्ली के जैतपुर इलाके में शनिवार तड़के बड़ा हादसा हो गया जब लगातार हो रही बारिश के चलते एक पुरानी दीवार ढह गई. हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा हरिनगर के बाबा मोहन राम मंदिर के पास हुआ, जहां समाधि स्थल की पुरानी दीवार झुग्गियों पर गिर गई.
मलबे में दबे लोग, राहत और बचाव कार्य जारी
दीवार गिरने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग, स्थानीय पुलिस और राहत-बचाव टीमों ने मोर्चा संभाला. घटनास्थल पर अब भी मलबा हटाने का काम जारी है. बताया जा रहा है कि हादसे के समय करीब दस लोग दीवार के नीचे दब गए थे, जिनमें से 7 की मौत हो चुकी है और एक व्यक्ति घायल है.
डीसीपी ने बताया हादसे का कारण
साउथ ईस्ट दिल्ली की एडिशनल डीसीपी ऐश्वर्या शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मंदिर के पास बनीं पुरानी झुग्गियों में कबाड़ी परिवार रहते थे, और शुक्रवार रात से हो रही मूसलधार बारिश के कारण दीवार कमजोर होकर ढह गई. उन्होंने कहा, “हादसे के बाद सभी झुग्गियों को खाली करा दिया गया है ताकि भविष्य में कोई और दुर्घटना न हो।”
मृतकों में महिलाएं और मासूम बच्चियां भी शामिल
इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान कर ली गई है. मृतकों में तीन पुरुष – शबीबुल (30), रबीबुल (30), मुत्तु अली (45) शामिल हैं. इसके अलावा दो महिलाएं – रुबीना (25) और डॉली (25) तथा दो बच्चियां – रुखसाना (6) और हसीना (7) की भी मौत हो गई है। घायल की पहचान हाशिबुल के रूप में हुई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
भारी बारिश ने दिल्ली की रफ्तार रोकी
दिल्ली में शुक्रवार रात से लगातार बारिश हो रही है, जिससे राजधानी के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले रेड अलर्ट जारी किया था, जिसे बाद में येलो अलर्ट में बदला गया।
आईएमडी के आंकड़ों ने दिखाई बारिश की तीव्रता
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह 8:30 बजे तक बीते 24 घंटों में दिल्ली के प्रमुख इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई। सफदरजंग में 78.7 मिमी, प्रगति मैदान में 100 मिमी, लोधी रोड पर 80 मिमी, पूसा में 69 मिमी और पालम में 31.8 मिमी बारिश हुई।
दिल्ली के जैतपुर में हुई यह घटना केवल एक दीवार गिरने की नहीं, बल्कि शहरी अव्यवस्था और पुराने निर्माणों की जर्जर स्थिति की ओर इशारा करती है। लगातार हो रही बारिश ने राजधानी में बुनियादी ढांचे की पोल खोल दी है। प्रशासन को ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों की तत्काल पहचान कर उचित कदम उठाने की आवश्यकता है।
Read More: Delhi Weather: दिल्ली में छाए बादल, लेकिन क्या होगी बारिश? जानें लेटेस्ट अपडेट
