Delhi Weather: देशभर में मानसून की रफ्तार बनी हुई है। इसी के साथ दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश से लोगों का हाल बेहाल है। बुधवार शाम से ही बारिश का कहर जारी है। लेकिन आज यानी 2 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ, रोहिणी, पीतमपुरा, लक्ष्मीनगर, दक्षिणी और उत्तरी दिल्ली में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। यहां सुबह से ही बादल छाए हुए दिख रहे हैं। बताते चले कि, लगातार बारिश के कारण तापमान में काफी हद तक गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन लोगों को ऑफिस और स्कून जानें कें लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Read more: UP Weather: यूपी के 22 जिलों में आज गरज चमक के साथ बारिश की संभावना
अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश…
मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का कहर लगातार अभी 5 अगस्त तक ऐसे ही जारी रहेगा, भलें ही इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी लेकिन इसके साथ ही बहुत सी परेशानियां भी आ सकती हैं। आंकडों की मानें तो, जुलाई महीनें में दिल्ली में 9 फीसदी से अधिक बारिश दर्ज की गई है।
Read more: Weather Today: यूपी, दिल्ली, बिहार में बारिश और आंधी का खतरा, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम
जलभराव से तमाम सम्सयाएं…

दिल्ली-NCR में बीते 2-3 दिन से लगातार बारिश का कहर जारी है। इससे लोगों को काफी दिनों से हो रही उमस से तो राहत मिल गई है। लेकिन भारी बारिश के कारण जगह-जगह पर जलभराव की स्थति बनी हुई है, और ट्रैफिक के कारण स्कूल और कॉलेज जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Read more: Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहावना…तापमान में आई गिरावट
उमस से राहत…
बताते चलें कि, बारिश आने से काफी हद तक उमस से राहत देखने को मिली है। लेकिन इससे बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही सड़को पर कीचड़, जलभराव के साथ ट्रैफिक के कारण नौकरीपेशा और स्कूली छात्रों को सुबह-सुबह आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ, बस स्टेशन, बस स्टॉप्स पर पानी भरने की समस्यां का सामना करना पड़ रहा है।