Delhi Weather: उमस और गर्मी से लोग बेहाल, बारिश का इंतजार कब होगा खत्म?

Neha Mishra
Delhi Weather
Delhi Weather

Delhi Weather: देशभर में मानसून का असर जारी है। कहीं झमाझम बारिश हो रही है तो कहीं आसमान पूरी तरह सूखा बना हुआ है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बारिश न होने के कारण गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग (IMD) ने हालांकि मंगलवार को आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई है।

Read more: Delhi Flood Alert:यमुना में घटता जलस्तर.. दिल्ली में टला बाढ़ का खतरा, लेकिन लोहा पुल अब भी बंद

उत्तर भारत में बारिश का असर

उत्तर भारत में बारिश का असर
उत्तर भारत में बारिश का असर

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों — उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश ने स्थिति को गंभीर बना दिया है। भारी वर्षा के कारण कई जगहों पर भूस्खलन, सड़कें धंसने और नदियों का जलस्तर बढ़ने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। इन हालातों ने स्थानीय लोगों के जीवन को काफी प्रभावित किया है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

दिल्ली-एनसीआर में अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के एनसीआर क्षेत्र में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विभाग के अनुसार मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ क्षेत्रों में बौछारें पड़ सकती हैं।

Read more: Ank Jyotish 2025: मंगलवार को मुनाफा पाएंगे ये लोग, पढ़ें आज का अंक ज्योतिष

तापमान और उमस में बढ़ोतरी

दिल्ली में बीते चार दिनों से बारिश बिल्कुल नहीं हुई है। सफदरजंग वेदर स्टेशन पर पिछले 96 घंटों से ‘शून्य वर्षा’ दर्ज की गई है। इसकी वजह से राजधानी में तापमान और उमस दोनों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। तेज धूप और बढ़ती नमी ने लोगों को परेशान कर दिया है। 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हल्की हवाएं भी राहत देने में नाकाम साबित हो रही हैं। यही हाल नोएडा और आसपास के जिलों का है, जहां लगातार उमस और गर्मी का असर देखने को मिल रहा है।

आने वाले दिनों का मौसम

आने वाले दिनों का मौसम
आने वाले दिनों का मौसम

मौसम विभाग ने बताया है कि 9 सितंबर को दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। 10 और 11 सितंबर को भी हल्की बारिश या बौछारें पड़ने की संभावना है। हालांकि, फिलहाल झमाझम बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं।

Read more: Bihar Weather:अगले 24 घंटों में बदलेगा बिहार में मौसम का मिजाज, पटना समेत 25 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट

गर्मी से राहत कब मिलेगी?

स्काईमेट वेदर के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. महेश पलावत का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में इस हफ्ते के अंत तक ही मौसम में थोड़ी राहत देखने को मिल सकती है। हालांकि, तब तक बारिश बहुत सीमित रहेगी और उमस से राहत मिलने की संभावना कम है। सप्ताहांत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जिससे गर्मी और उमस से आंशिक राहत मिल सकती है।

 

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version