Delhi Weather: Delhi-एनसीआर में मानसून के दस्तक देने के बाद से ही मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। रुक-रुक कर हो रही बारिश ने राजधानी का मौसम सुहावना बना दिया है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 23 अगस्त को भी राजधानी में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। शनिवार के लिए आईएमडी ने न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
Read more: दिल्ली को मिला नया पुलिस कमिश्नर, Satish Golcha को सौंपी गई जिम्मेदारी
पिछले 24 घंटे में हल्की बारिश

शुक्रवार को राजधानी Delhi में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से थोड़ा अधिक था। वहीं न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम दर्ज किया गया। शुक्रवार शाम तक बीते 24 घंटों में दिल्ली में केवल 0.1 मिमी बारिश हुई। इसके साथ ही आर्द्रता में भी वृद्धि देखी गई। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 80 प्रतिशत और शाम साढ़े पांच बजे 76 प्रतिशत रहा।
वायु गुणवत्ता
Delhi की वायु गुणवत्ता की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार शुक्रवार शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 102 दर्ज किया गया। यह ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के मापदंडों के अनुसार, AQI 0-50 को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है।
हर दिन बदल रहा मौसम का मिजाज
दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम तेजी से करवट बदल रहा है। सुबह की धूप दोपहर होते-होते घने बादलों में बदल जाती है और उसके बाद हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो जाती है। इस वजह से लोगों को दिनभर बदलते मौसम का सामना करना पड़ रहा है।
27 अगस्त तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 27 अगस्त तक Delhi-एनसीआर में बारिश और गरज-चमक का सिलसिला जारी रहेगा। 23, 24 और 25 अगस्त को बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं 26 अगस्त को आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है। 27 अगस्त तक रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होती रह सकती है।
तापमान रहेगा सामान्य से कम
इस दौरान तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी। न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच और अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। मौसम के इस बदले मिजाज से लोगों को गर्मी और उमस से कुछ राहत मिल सकती है।

