Delhi Weather: बारिश से नहीं मिलेगा राहत! दिल्ली-NCR में आज फिर बरसेंगे बादल

Neha Mishra
Delhi Weather
Delhi Weather

Delhi Weather: दिल्ली के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी मानसून की रफ्तार अब धीमी पड़ गई थी, लेकिन फिर तेजी देखने को मिल रही है, इसी के साथ यलो अलर्ट जारी किया गया है और इसी के चलते हल्की से तेज बारिश के बीच तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही मौसम ठंडा रहने के आसार जताए गए हैं।

Read more: Himachal Weather:हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन का कहर.. 344 सड़कें बंद, फिर बढ़ेंगी मुश्किलें

मौसम विभाग के अनुसार

मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ समय तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार जताए गए हैं। लेकिन यहां बीते दिन सुबह से ही बारिश का दौर जारी रहा। इसी के बाद हल्की बारिश के साथ अधिकतम तापमान सामान्य से 4.1 डिग्री कम 30.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.7 डि.ग्री कम 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

बीते दिन का मौसम का हाल जानिए…

बताते चलें कि, दिल्ली में हवा में नमी का स्तर 100% से घटकर 88% तक दर्ज किया गया। बुधवार शाम 5:30 बजे तक विभिन्न इलाकों में हुई बारिश इस प्रकार रही: सफदरजंग में 9.3 मिमी, पालम में 1.2 मिमी, लोधी रोड पर 11.2 मिमी, रिज क्षेत्र में 1.8 मिमी, आयानगर में 1.2 मिमी, राजघाट में 6.5 मिमी, जबकि पूसा और मयूर विहार में 1.0 मिमी बारिश हुई।

तापमान का जानें हाल…

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान करीब 31°C और न्यूनतम तापमान लगभग 24°C रहने की संभावना जताई गई है।

आपको बता दें कि, दिल्ली में बीते दिन ज्यादा बारिश दर्ज नहीं की है। सुबह हुई बारिश के बाद दोपहर तक जलभराव की स्थति बनी रही। इसके साथ ही कीचड़ भी जमा रहा।

Read more: Delhi Weather: दिल्ली-NCR में तेज बारिश के बाद गर्मी से राहत, पहाड़ी राज्यों में जारी IMD का अलर्ट

काफी समय से मौसम में हो रहे बदलाव…

आपको बता दें कि, कुछ समय पहले दिल्ली में खूब तेज बारिश देखने को मिल रही थी लेकिन अभी बीते दिनों से मानसून धीमी हो गई है, और बारिश की रफ्तार भी धीमी हो गई थी। पर बीते दिन से फिर एक बार बारिश तेज होने लगी है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version