Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में मानसून ने एक बार फिर तेजी रफ्तार पकड़ ली है। इसी के चलते बीती रात यानी की 30 जुलाई से झमाझम बारिश हो रही है, और लगातार 31 जुलाई तक जारी है। अच्छी बात ये है कि, इसकी वजह से उमस और गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है। लेकिन इससे बहुत से इलाकों में पानी भर गया है, जिससे ट्रैफिक की समस्या भी देखने को मिल रही है।
वहीं दूसरी मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आने वाले 4 से 5 दिनों तक यहां पर भारी बारिश की संभावना है। बता दें कि, सफदरगंज वेधशाला ने मंगलावार यानी वीते दिन शाम 5:30 बजे तक 15 मिमी की बारिश दर्ज की गई है।
Read more: UP Weather Update: लखनऊ, गोरखपुर, बहराइच में भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
बारिश का प्रभाव…
आपको बता दें कि, बीते दिन से लगातार बारिश के कारण शास्त्री भवन, आईटीओ, कनॉट प्लेस, जनपथ, जोरबाग और एरोसिटी जैसे जगहों पर जलभराव की स्थति बन गई है। जिससे लोगों को आने-जाने में बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इसके साथ ही नोएडा के साथ-साथ और भी बहुत से क्षेत्रों में झमाझम बारिश से बहुस से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने बहुत से इलाकों में गरज-चमक के लिए भी हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
कल्याणपुरी रोड बंद

बताते चलें कि, अभी कुछ समय ही पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा है कि, चांद सिनेमा रोड पर सड़क धंसने से कैरिजवे बंद कर दिया गया है। जिसके कारण कल्याणपुरी रोड का रास्ता बंद कर दिया है। इसके अलावा इस रास्ते पर जाने के लिए कल्याणपुरी रोड → दाहिने मुड़ें → गाज़ीपुर रोड → त्रिलोकपुरी क्रॉसिंग → दाहिने मुड़ें → वसुंधरा रोड → बाएं मुड़ें → कोटला रोड है. पुलिस द्वारा राहत कार्य जारी है।
Read more: Amit Shah Rahul Gandhi: अमित शाह का राहुल गांधी पर बड़ा हमला,पूछा- चीन के साथ आपका क्या रिश्ता है?
जानें आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-NCR में अगले 4से 5 दिनों तक ऐसे ही बादल छाए रहेंगे। बता दें कि इसका अधिकतम तापमान 33–35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. इसके साथ न्यूनतम तापमान बुधवार को 25.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री कम है. अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.7 डिग्री कम है.