Delhi Weather Update: दिल्ली में मौसम का बदला रुख, जानें कब और कहां बारिश का कहर…

Neha Mishra
Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में मानसून लगभग जानें की कगार पर है, कहीं तेज बारिश होती है तो कहीं हल्की बूंदाबांदी देखी जा रही है। इसी के चलते आज यानी 28 जुलाई की बात करें तो मौसम का रुख बदल सकता है। आईएमडी के अनुसार दिल्ली में आज बिजली गिरने के साथ गरज-चमक और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

Read more: Weather Update: देश के कई राज्यों में बारिश का कहर, मुंबई समेत अन्य राज्यों का जाने हाल…

आज का तापमान

वहीं दूसरी इससे एक दिन पहले यानी 27 जुलाई की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि समान्य तापमान से काफी ज्यादा रहा. इसी के चलते आज के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 34डिग्री के साथ न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने के आसार जताए गए हैं।

दिल्ली पर पड़ेगा असर…

आपको बता दें कि, पिछले काफी दिनों से अधिकतर उत्तरी भागों में बारिश देखा गया है। जो कि बंगाल की खाड़ी के कारण हुआ है। इसी के चलते अब ये लो प्रेशर एरिया North west की ओर आ रहा है। जिससे की दिल्ली के बहुत से हिस्सों पर इसका प्रभाव देखा गया है।

जिसके कारण आज सुबह दिल्ली के कई इलाको में हल्की बूंदाबांदी देखी जा सकती है। जिसके चलते इसका न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास बना हुआ है। बता दें कि नोएडा, गाज़ियाबाद,फरीदाबाद और गुरुग्राम में हल्की से तेज बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विशेषज्ञ ने बताया…

वहीं दूसरे तरफ, मौसम विशेषज्ञ महेश पलावत ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “दिल्ली, तैयार हो जाइए 28 जुलाई को अच्छी बारिश के लिए.” उनका कहना है कि, एक निम्न दबाव से दिल्ली में दक्षिण पूर्वोत्तर की ओर बढ़ेगा।

Read more: UP Weather: झमाझम बारिश का मौसम वापस लौटा, वाराणसी समेत कई जिलों में बरसेंगे बादल

दिल्ली की वायु गुणवत्ता रही संतोषजनक

रविवार शाम 4 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 87 रिकॉर्ड किया गया, जो कि ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, AQI 0 से 50 के बीच हो तो ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच हो तो ‘संतोषजनक’ और 101 से 200 के बीच हो तो ‘मध्यम’ माना जाता है। मौसम विभाग ने बारिश के कारण वायु गुणवत्ता में और सुधार होने की संभावना जताई है। हालांकि, गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version