Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर में मानसून का सिलसिला जारी है या फिर खत्म होने वाला है, इसका तो अंदाजा ही नही लगा पा रहे हैं क्योंकि कहीं तेज धूप हो रही है तो कहीं भारी बारिश हो रही है। कई बार तो एक ही दिन में मौसम का रुख बदलता दिखा। दिल्ली में मानसून आने के बाद कभी बी लगातार बारिश नहीं हुई। आज यानी 25 जुलाई 2025 की बात करें तो यहां मौसम विभाग के अनुसार आज गर्म रहेगा। यानी की मौसम आज साफ रहने के आसार हैं। हालांकि कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी देखी जा सकती है।
Read more: UP Weather: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, अगले 5 दिन तक झमाझम बारिश के आसार
जानें किस दिन होगी तेज बारिश…

पूर्वानुमान है कि इस बार मानसून में बारिश की 18 प्रतिशत कमी देखने को मिली है। इसी के चलते 27 जुलाई से इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि मौसम में कुछ बदलाव हो सकता है। इसके साथ ही बता दें कि, बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र धीरे-धीरे जमीन की ओर बढ़ेगा, जिससे मानसून ट्रफ फिर से दक्षिण की ओर खिसक सकता है. जिससे की उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है, जिनमें हिस्सों पंजाब, हरियाणा और दिल्ली शामिल हैं।
Read more: UP Weather: यूपी में कल से फिर सक्रिय होगा मानसून, 5 दिनों तक झमाझम बारिश का अलर्ट
जानें कब होगा मौसम में बदलाव…
रिपोर्ट के अनुसार, ये अनुसान जताया जा रहा है कि उत्तर बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दबाव हो सकता है, बता दें कि, ये 26 जुलाई को जमीन पर आएगा और इंडो-गंगा के मैदानों की ओर बढेगी. इसके प्रभाव से कुछ राज्य जैसे की बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में 26 से 31 जुलाई के बीच तेज पूर्वी हवाएं चलेंगी और मानसून की दिशा दक्षिण की ओर अपनी दिशा बदल सकता है। जिसके कारण दिल्ली के साथ उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।