Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में जून का पहला दिन मौसम में बड़ा बदलाव लेकर आया। रविवार सुबह से ही बादल छाए रहे और दिनभर तेज हवाएं चलती रहीं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही चेतावनी दी थी कि दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी, बिजली गिरने और 40 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है, साथ ही मध्यम बारिश भी हो सकती है।
तेज बारिश और हवा से मौसम हुआ सुहाना
बताते चले कि आईएमडी की भविष्यवाणी के अनुसार, दोपहर होते-होते पूरे एनसीआर क्षेत्र में बारिश शुरू हो गई। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने गर्मी से जूझ रही जनता को बड़ी राहत दी। हालांकि, हवाओं की गति अब भी थमी नहीं है और मौसम विभाग का कहना है कि यह रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम हुआ सामान्य से ठंडा
तेज हवाओं और बारिश के चलते दिल्ली में तापमान भी सामान्य से नीचे चला गया है। रविवार को न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम में आई इस नरमी ने नागरिकों को भी राहत की सांस लेने का मौका दिया है।
वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में
तेज हवाओं के कारण राजधानी की वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखा गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार सुबह 10 बजे दिल्ली का एक्यूआई (Air Quality Index) 193 दर्ज किया गया, जिसे ‘मध्यम’ श्रेणी में रखा गया है।एनसीआर के अन्य शहरों जैसे गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी हवा की गुणवत्ता मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में बनी हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल निकट भविष्य में एक्यूआई में भारी वृद्धि की कोई संभावना नहीं है।
मौसम हुआ सुहाना, लेकिन सतर्कता जरूरी
दिल्ली और एनसीआर में मौसम की इस तब्दीली ने जहां गर्मी से राहत दी है, वहीं तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना लोगों के लिए खतरा भी बन सकती हैं। मौसम विभाग लगातार अपडेट दे रहा है और नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है। बारिश और हवाओं के चलते शहर में ट्रैफिक और दैनिक जीवन पर कुछ असर भी देखा जा सकता है।