Delhi Weather: सुबह-सुबह मौसम ने ली करवट, इन जिलों में भारी बारिश के आसार…

Neha Mishra

Delhi Weather: दिल्ली और एनसीआर में मानसून सक्रिय दिखाई दे रहा है, ऐसे में आज यानी शुक्रवार को मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है, जिसके चलते लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार नोएडा समेत गाजियाबाद और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Read more: Coolie Box Office Collection Day 15: रजनीकांत की ‘कुली’ ने 15 दिन पूरे किए, जानिए कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन

गुरुवार को रही तेज गर्मी

राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह से ही तेज धूप रही और दिन बढ़ने के साथ गर्मी और बढ़ गई। सफदरजंग वेधशाला के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.3 डिग्री ज्यादा है। वहीं, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम है।

Read more: MOTN Poll:जनता ने दिखाई मोदी सरकार को रिपोर्ट कार्ड, देखें सर्वे में किसे मिला कितना स्कोर

इन जगहों पर भारी बारिश के आसार…

मौसम विभाग के अनुसार गौतम बुद्ध नगर समेत गाजियाबाद के बहुत से हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश के आसार जताए गया है। इसके साथ ही दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

30 अगस्त क मौसम का हाल जानिए

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिन यानी शनिवार को 30 अगस्त गरज-चमक के साथ भारी बारिश के संभावना जताई गई है। हल्की बारिश से तापमान में थोड़ी कमी देखी जा सकती है, लेकिन उमस बरकरार रहने की संभावना है।

31 अगस्त को भारी बारिश की संभावना

बताते चलें कि, 31 अगस्त से दिल्ली-NCR के अलग-अलग हिस्सों में मौसम में बदलाव आएगा। कई क्षेत्रों में आसमान में बादल घिरे रहेंगे। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं, कुछ इलाकों में मध्यम या जोरदार बारिश भी हो सकती है।

Read more: MOTN Poll:जनता ने दिखाई मोदी सरकार को रिपोर्ट कार्ड, देखें सर्वे में किसे मिला कितना स्कोर

1 और 2 सितंबर का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, 1 और 2 सितंबर को दिल्ली और एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। कई स्थानों पर हल्की बारिश या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में मध्यम या जोरदार बारिश भी हो सकती है। इस दौरान तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और अधिकतम तापमान लगभग 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

3 सितंबर को हल्की बारिश और बौछारें

तीसरे सितंबर को अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने हल्की बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। इससे तापमान में और कमी देखने को मिल सकती है।

Read more: UP News: ससुराल वालों ने विवाहिता को जबरन पिलाया तेजाब, 17 दिनों तक तड़पी पीड़िता, पुलिस ने दर्ज किया मामला

तापमान में तेजी…

तापमान में तेजी...
तापमान में तेजी…

बीते दो दिन पहले यानी बुधवार को सफदरजंग का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस था। 24 घंटे में यह बढ़कर 35.4 डिग्री तक पहुंच गया, यानी पारा लगभग 4.8 डिग्री सेल्सियस ऊपर गया। इस अचानक बढ़ोतरी के कारण लोगों को ज्यादा गर्मी महसूस हुई। इसी तरीके से, दिल्ली और एनसीआर के लोगों को अगले तीन दिन बारिश और उमस भरी गर्मी के बीच बदलते मौसम का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version