Delta Airlines Emergency Landing : शुक्रवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया जब डेल्टा एयरलाइंस की एक फ्लाइट के इंजन में उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद आग लग गई। यह विमान लॉस एंजिल्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (LAX) से अटलांटा के लिए उड़ान भर रहा था। आग लगते ही विमान में मौजूद यात्रियों और क्रू के बीच हड़कंप मच गया। प्लेन में 300 से अधिक लोग सवार थे, जिनकी जान इमरजेंसी लैंडिंग के चलते बाल-बाल बच गई।
Read more:BJP cartoon release : छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान, भाजपा ने जारी किया कार्टून
बोइंग 767-400 मॉडल था प्लेन
जिस विमान में यह तकनीकी खराबी आई, वह बोइंग 767-400 मॉडल का था और इसे डेल्टा फ्लाइट DL446 के तहत ऑपरेट किया जा रहा था। उड़ान भरने के तुरंत बाद इसके इंजन में चिंगारियां और फिर आग की लपटें दिखाई दीं। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को तुरंत वापस LAX की ओर मोड़ा और वहां सुरक्षित आपातकालीन लैंडिंग कराई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि प्लेन के एक इंजन से आग की लपटें निकल रही हैं। वीडियो में विमान के पीछे धुंआ और आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। यात्रियों ने भी इस डरावने अनुभव को साझा किया है, जिनमें से कई अब विमान यात्रा को लेकर दहशत में हैं।
प्रशासन की तत्परता से टला बड़ा हादसा
लॉस एंजिल्स एयरपोर्ट प्रशासन और एयर ट्रैफिक कंट्रोल की तत्परता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। आग लगने की सूचना मिलते ही आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय कर दिया गया। विमान को प्राथमिकता देते हुए रनवे खाली कराया गया और दमकल टीम को भी तैनात किया गया था।
Read more:Chandan Mishra Murder Case : चंदन मिश्रा की हत्या मामले पुलिसकर्मियों पर लापरवाही का आरोप, 6 निलंबित
बोइंग विमानों की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
हाल ही में अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर भी एएआईबी (Aircraft Accident Investigation Bureau) की प्रारंभिक रिपोर्ट ने बोइंग विमानों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। ऐसे में डेल्टा एयरलाइंस की इस घटना ने एक बार फिर बोइंग विमान निर्माण की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों को लेकर बहस छेड़ दी है।
Read more:Chandan Mishra Murder Case : चंदन मिश्रा की हत्या मामले पुलिसकर्मियों पर लापरवाही का आरोप, 6 निलंबित
यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया
फ्लाइट DL446 के सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को आपातकालीन लैंडिंग के बाद सुरक्षित विमान से बाहर निकाला गया। डेल्टा एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा है कि उनकी प्राथमिकता हमेशा यात्रियों की सुरक्षा रही है और घटना की जांच की जा रही है।