Mahakumbh 2025 में उठी सनातन बोर्ड के गठन की मांग PM मोदी-CM योगी से दक्षिणा में मांगा सनातन बोर्ड

महाकुंभ में होने जा रही धर्म संसद की बैठक को लेकर कहा कि,पीएम मोदी और सीएम योगी से दक्षिणा के रुप में हम सनातन बोर्ड लेंगे।महाकुंभ को लेकर रवींद्र पुरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया,सनातन धर्म की आस्था का केंद्र महाकुंभ है

Mona Jha
रवींद्र पुरी ने भी सनातन बोर्ड के गठन की मांग तेज कर दी है।महाकुंभ में होने जा रही धर्म संसद की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि,पीएम मोदी और सीएम योगी से दक्षिणा के रुप में हम सनातन बोर्ड लेंगे।
देवकीनंदन ठाकुर ने बताया,सनातन बोर्ड का निर्माण देशभर के हिंदू धर्म के हित में किया जाएगा।इसके माध्यम से हिंदू समाज की धार्मिक,सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों को सशक्त किया जाएगा।

Mahakumbh 2025: प्रयागराज के महाकुंभ में 27 जनवरी को धर्म संसद का आयोजन होगा जिसमें देशभर के साधु-संत महात्मा और 13 अखाड़ों के प्रमुख शामिल होंगे।धर्म संसद का उद्देश्य समस्त एक मंच पर सनातनियों को एकजुट करना है।प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि,हम सनातनियों को कोई भी अलग नहीं कर सकता हम एकजुट थे और रहेंगे हमने एकता की शपथ ली है और यह शपथ हमने सभी सनातनियों के हित के लिए ली है।

Read More:Mahakumbh की Viral Girl Monalisa का खूबसूरत मेकओवर, फिल्म में आने का मिला ऑफर

महाकुंभ में तेज हुई सनातन बोर्ड के गठन की मांग

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देवकीनंदन ठाकुर ने कहा,देश में आजकल संस्‍कार और संस्‍कृति से खिलवाड़ हो रहा है।हमारी बहन-बेटियों को स्कूलों में नचाया जा रहा है,हमारी संस्कृति अभी भी आजाद नहीं है।इस बात को आगे बढ़ाने के लिए हमें सनातन बोर्ड चाहिए।देवकीनंदन ठाकुर ने कहा,योगी जी और मोदी जी इस कुंभ के यजमान हैं हम उनसे दक्षिणा लिए बिना नहीं जाएंगे।हम चाहते हैं वे 1 अरब से ज्यादा हिंदुओं के लिए हमें सनातन बोर्ड दक्षिणा में दें।

Read More:Mahakumbh में M.Tech वाले बाबा की चर्चा,40 लाख की नौकरी छोड़कर नागा साधु बने एम.टेक बाबा ने बटोरी सुर्खियां

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने दी मीडिया को जानकारी

देवकीनंदन ठाकुर ने बताया,सनातन बोर्ड का निर्माण देशभर के हिंदू धर्म के हित में किया जाएगा।इसके माध्यम से हिंदू समाज की धार्मिक,सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों को सशक्त किया जाएगा।देवकीनंदन ठाकुर ने बताया कि,सनातन बोर्ड की रूपरेखा तैयार हो चुकी है और इसे जल्द धरातल पर उतारा जाएगा।देवकनंदन ठाकुर ने स्पष्ट किया सनातन बोर्ड के गठन से पहले सभी संतों और धार्मिक स्थलों की सहमति ली जाएगी।

दक्षिणा के रुप में PM मोदी CM योगी से लेंगे सनातन बोर्ड

वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने भी सनातन बोर्ड के गठन की मांग तेज कर दी है।महाकुंभ में होने जा रही धर्म संसद की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि,पीएम मोदी और सीएम योगी से दक्षिणा के रुप में हम सनातन बोर्ड लेंगे।महाकुंभ को लेकर रवींद्र पुरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया,सनातन धर्म की आस्था का केंद्र महाकुंभ है महाकुंभ में एक और सनातन का महाकुंभ होगा वो दिन धर्म की स्वतंत्रता का दिन होगा।जिस दिन सनातन बोर्ड का गठन होगा सनातन का परचम लहराएगा।

Read More:Mahakumbh 2025:Gautam Adani ने UP में निवेश का किया बड़ा ऐलान, महाकुंभ में लिया हिस्सा

सनातन बोर्ड भारत नहीं पूरी मानवता के लिए जरुरी

जूनापीठाधीश्वर महंत स्वामी यतींद्रानंद गिरी ने बताया सनातन बोर्ड केवल भारत नहीं बल्कि पूरी मानवता के लिए जरुरी है।उन्होंने कहा,आतकंवाद,नफरत और अराकता को खत्म करने का रास्ता केवल सनातन धर्म से होकर गुजरता है।आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी ने कहा,सनातन का अस्तित्व सृष्टि के प्रारंभ से है बाकी सब इसके बाद है।जिस तरह से हमारे मठ-मंदिर और धार्मिक स्थलों पर कब्जा हुआ उन सभी को मुक्त कराने का काम सनातन बोर्ड करेगा।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version