मीडिया से जुड़े शासनादेश के खिलाफ कल प्रदर्शन…

Shankhdhar Shivi

लखनऊ संवाददाता- Owais…

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मीडिया की आवाज दबाने के लिए परित शासनादेश दिनांक 16 अगस्त 2023 के विरोध में आजाद अधिकार सेना कल 4 सितंबर 2023 को पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन करेगी।

आजाद अधिकार सेना के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इस आदेश में के जरिए मीडिया पर अवांछनीय नियंत्रण बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है. इस शासनादेश का एकमात्र अर्थ यह निकलता है कि पत्रकार और मीडिया सिर्फ शासन के पक्ष में खबरें प्रकाशित करें और यदि कोई खबर सरकार में बैठे लोगों को पसंद नहीं आती है, तो सरकार के अफसर उन मीडिया ग्रुपों और पत्रकारों का हिसाब किताब करेगी और उनके खिलाफ मनचाहा कार्यवाही करेगी।

उन्होंने कहा कि यह शासनादेश संविधान प्रदत्त स्वतंत्रता के अधिकार का सीधा हनन है और लोकतंत्र के चौथे खंभे को दबाने का प्रयास है। अतः आजाद अधिकार सेना कल हर जिले में प्रदर्शन करते हुए जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को मामले का संज्ञान लेते हुए शासनादेश को निरस्त करने के लिए लेटर पिटीशन भेजेगी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version