Ghaziabad: गाजियाबाद में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक डेंगू के कुल 200 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से सात की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन मरीजों का इलाज सरकारी और निजी अस्पतालों में चल रहा है, जबकि कई मरीजों की प्लेटलेट्स काफी कम हो गई हैं। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बावजूद नए डेंगू मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। घर-घर सर्वे के दौरान कई जगहों पर डेंगू मच्छर का लार्वा मिलने की पुष्टि हुई है।
Read more: IRCTC Scam: लालू परिवार पर लगे आरोप, नित्यानंद राय बोले – ‘अब जनता जंगलराज को नकारेगी’
नए केस नंदग्राम और सदरपुर में मिले

पिछले 24 घंटों में जिले में दो नए डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें एक किशोर भी शामिल है। ये मामले नंदग्राम और सदरपुर क्षेत्रों से सामने आए हैं। दोनों मरीजों की रिपोर्ट सरकारी लैब में जांच के बाद आई है। वहीं, मलेरिया के कुल मरीजों की संख्या अब 87 तक पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निगरानी और सर्वे का काम कर रही है ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।
स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि डेंगू प्रभावित इलाकों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। सोमवार को कविनगर क्षेत्र में छिड़काव अभियान चलाया गया, जहां 20 से अधिक घरों में डेंगू मच्छर का लार्वा मिला। संबंधित परिवारों को नोटिस जारी किया गया और लार्वा को नष्ट किया गया।
लोगों को सलाह दी गई है कि वे घरों में नियमित सफाई करें, कूलर, एसी टैंक, गमलों और टंकी में पानी जमा न होने दें, और रात में मच्छरदानी लगाकर ही सोएं। इसके अलावा आस-पास की नालियों और खुले पानी के स्रोतों को साफ रखने की अपील की गई है।
डेंगू प्रभावित क्षेत्र
डेंगू के सबसे अधिक मामले लोनी, मोदीनगर, मुरादनगर, साहिबाबाद, राजनगर, वसुंधरा, शालीमार गार्डन, इंदिरापुरम, मकनपुर, मिर्जापुर, नेहरू गार्डन, न्यू डिफेंस कॉलोनी, शिप्रा सन सिटी, बुद्ध विहार और खोड़ा कॉलोनी जैसे इलाकों से सामने आए हैं।
इसके अलावा बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र, दासना, कड़कड़ मॉडल, कैला भट्टा, करहैड़ा, कोट गांव और साधना एन्क्लेव में भी सर्वे के दौरान डेंगू मच्छर का लार्वा मिला है।
मलेरिया प्रभावित क्षेत्र
मलेरिया के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। आदर्श नगर खोड़ा, अर्थला मोहननगर, भोजपुर, बृजविहार, न्यू डिफेंस कॉलोनी, दीनदयालपुरी, लोनी, डासना, मुरादनगर, विजयनगर, राजबाग और वसुंधरा जैसे इलाकों में दस्तक अभियान तेज कर दिया गया है।
पांच सालों का आंकड़ा

पिछले पांच वर्षों के डेंगू और मलेरिया के आंकड़े बताते हैं कि गाजियाबाद में डेंगू का प्रकोप लगातार बना हुआ है। साल 2021 में डेंगू के 1238 मामले आएं थे वहीं मलेरिया के 31 केस दर्ज हुए। साल 2022 में डेंगू 901 और मलेरिया के 19 केस आएं। 2023 में 1261 डेंगू केस दर्ज किए, वहीं मलेरिया के 28 केस देखे गए। वर्ष 2024 में डेंगू 196, और मलेरिया 27 केस दर्ज हुए। इसके अलावा साल 2025 में डेंगू के 200 और मलेरिया 87 केस रहा।
इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि इस साल डेंगू के मामले पिछले साल की तुलना में अभी तक कम हैं, लेकिन मलेरिया के मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। गाजियाबाद में डेंगू और मलेरिया दोनों ही बीमारियाँ चिंता का विषय बन चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी और नियंत्रण कार्यों में जुटा है, लेकिन नागरिकों की सतर्कता और साफ-सफाई सबसे अहम है।

