Arvind Kejriwal: ‘देश में रहिए, विदेश मत घूमिए’…PM मोदी पर केजरीवाल का बड़ा वार

Nivedita Kasaudhan
Kejriwal
Kejriwal

Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद उन पर तीखा तंज कसा है। केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी जनता से स्वदेशी उत्पाद अपनाने की बात कर रहे हैं, लेकिन खुद वे विदेशी सामानों का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पीएम से पूछा कि क्या वे अपने दैनिक उपयोग में आने वाली विदेशी उत्पाद और विदेशी हवाई जहाज छोड़ देंगे, जिनमें वे नियमि तौर पर यात्रा करते हैं।

केजरीवाल ने मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा, “क्या आप सच में स्वदेशी अपनाना शुरू करेंगे या केवल जनता को ही उपदेश देते रहेंगे?” उनका कहना है कि जनता प्रशानमंत्री से केवल भाषण और आग्रह नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई की उम्मीद करती है।

Read more: 71st National Film Awards:71वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह… जानिए कब और कहां होगा आयोजन, कौन-कौन हैं विजेता?

अमेरिकी कंपनियों और विदेश नीति पर सवाल

अरविंद केजरीवाल ने भारत में काम कर रही सचार अमेरिकी कंपनियों को बंद करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और भारतीयों का बार बार अपमान कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की ओर से कोई कड़ा कदम नहीं उठाया जा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि लोग अब अपने प्रधानमंत्री से ‘कार्यवाही’ चाहते हैं, न कि सिर्फ ‘प्रवचन’।

AAP सांसद संजय सिंह ने भी बोला हमला

केजरीवाल की इस प्रतिक्रिया के बाद AAP सांसद संजय सिंह ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी खुद विदेशी ब्रांडों का इस्तेमाल करते हैं जैसे इटली का चश्मा, स्विट्जरलैंड की घड़ी, अमेरिका का फोन और जर्मनी की कारें फिर भी जनता से स्वदेशी उत्पाद खरीदने की अपील करते हैं।

संजय सिंह ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश में भारी मात्रा में विदेशी वस्तुओं का आयात कर रही है और फिर भी स्वदेशी को बढ़ावा देने का दिखावा कर रही है। उनका यह भी कहना था कि मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर कर दिया है, आम आदमी की कमर तोड़ दी है और विदेश नीति भी कमजोर हुई है।

मोदी का स्वदेशी संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने और ‘मेड इन इंडिया’ को बढ़ावा देने का आह्वान किया था। उन्होंने राष्ट्र के नाम अपने संदेश में कहा कि हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाना है और हर दुकान स्वदेशी उत्पादों से सजी होनी चाहिए। यह संदेश 22 सितंबर से लागू हुए नए वस्तु एवं सेवा कर (GST) सुधारों के साथ आया है, जिसमें कुछ वस्तुओं की दरें घटाई गई हैं।

Read more: Bihar Election 2025: इस दिन हो सकता है बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान, निर्वाचन आयोग ने दिया बड़ा संकेत

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version