DGMO Talks: भारत और पाकिस्तान ने सीमा सतर्कता के स्तर को कम करने के लिए विश्वास बहाली के उपाय जारी रखने पर सहमति जताई है। यह कदम दोनों देशों के बीच शांति और सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में उठाया गया है।दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों, डीजीएमओ के बीच 10 मई को हुई वार्ता के बाद, दोनों पक्ष सीमा सतर्कता के स्तर को घटाने के उपाय जारी रखने पर राजी हैं।
Read More: India Pakistan Ceasefire: Rajnath Singh के परमाणु बयान पर बौखलाया पाकिस्तान, फिर से दी गीदड़ भभकी
भारत-पाकिस्तान के बीच विश्वास बहाली को लेकर सहमति
यह निर्णय दोनों पक्षों के बीच विश्वास निर्माण को बढ़ावा देने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है।10 मई को भारतीय और पाकिस्तानी सेना के डीजीएमओ के बीच बातचीत हुई थी,जिसमें दोनों पक्षों ने सीमा पर सैन्य गतिविधियों को नियंत्रित करने के उपायों पर चर्चा की थी।भारतीय सेना के एक अधिकारी ने कहा,दोनों देशों के DGMO के बीच 10 मई को हुई बातचीत के बाद सहमति से सतर्कता के स्तर को कम करने के लिए विश्वास बहाली के उपाय जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
12 मई को दोनों देशों के DGMO स्तर की हुई वार्ता
भारतीय सेना द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया था कि,दोनों देशों ने विश्वास निर्माण उपायों को जारी रखने का निर्णय लिया था।12 मई को भी डीजीएमओ स्तर की बातचीत हुई थी, जिसमें सैन्य कार्रवाई रोक समझौते को कायम रखने पर चर्चा की गई। भारतीय सेना और सरकार ने हमेशा यह स्पष्ट किया है कि भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि मानता है लेकिन शांति बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।
दोनों देशों की ओर से उठाया गया कदम काफी अहम
भारतीय सेना की ओर से यह भी कहा गया कि,सीमा सतर्कता के स्तर को कम करने के लिए दोनों देशों को सहमति की जरूरत है और इस दिशा में किए गए कदम काफी अहम हैं। यह सहमति भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य सहयोग और बातचीत के नए रास्ते खोलेगी जिससे भविष्य में सीमा पर शांति बनी रहे हालांकि, इस दौरान किसी भी तरह के उल्लंघन को लेकर भारतीय सेना सतर्क है।
जंग में पाकिस्तान ने माना भारतीय सैन्य शक्ति का लोहा
आपको बता दें कि,22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या के बाद भारत की सेना ने पाकिस्तान और पीओके में घुसकर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया।भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को बुरी तरह से बर्बाद कर दिया जिसके बाद पाकिस्तान ने कायराना हरकत का उदाहरण देते हुए भारत के ऊपर मिसाइल और ड्रोन्स से हमला किया हालांकि भारत की ओर से कड़ा जवाब देने के बाद पाकिस्तान थर्रा गया और भारत के सामने सीजफायर की अपील की।

