Dhadak 2 and Son of Sardar 2 BO: धड़क 2 का बॉक्स ऑफिस पर धीमा प्रदर्शन, सन ऑफ सरदार 2 की कमाई में मामूली बढ़त

एक ओर थी अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’, वहीं दूसरी ओर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर ‘धड़क 2’। दोनों फिल्मों को दर्शकों से एवरेज रिस्पॉन्स मिला, लेकिन इनके

Nivedita Kasaudhan
Dhadak 2 and Son of Sardar 2
Dhadak 2 and Son of Sardar 2

Dhadak 2 and Son of Sardar 2 BO: 1 अगस्त को बॉलीवुड में दो बड़ी फिल्मों का आमना-सामना हुआ। एक ओर थी अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’, वहीं दूसरी ओर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर ‘धड़क 2’। दोनों फिल्मों को दर्शकों से एवरेज रिस्पॉन्स मिला, लेकिन इनके कलेक्शन पर फिल्म ‘सैयारा’ का खासा असर पड़ा है। ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर अब भी मजबूती से टिकी हुई है, और यही वजह है कि नई रिलीज़ फिल्में भी उसके सामने कमजोर साबित हो रही हैं।

Read more: Karan Johar: नेशनल अवार्ड से सजी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, करन जौहर ने दी पहली प्रतिक्रिया

धड़क 2 की धीमी शुरुआत

Dhadak 2 and Son of Sardar 2
Dhadak 2 and Son of Sardar 2

‘धड़क 2’, जो कि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है और जिसे शाज़िया इक़बाल ने डायरेक्ट किया है, ने पहले दिन सिर्फ 3.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी और 3.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 7.25 करोड़ रुपये हो चुका है।

ये आंकड़े अधिकारिक नहीं हैं और Sacnilk जैसी ट्रेड वेबसाइट्स पर आधारित हैं। खास बात यह है कि ‘धड़क 2’ को रिव्यूज़ अच्छे मिले थे और इसे एक भावुक लव स्टोरी के तौर पर प्रचारित किया गया है, लेकिन बावजूद इसके फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल नहीं हो रही है।

सैयारा बनी राह का रोड़ा

‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ दोनों ही फिल्मों के कलेक्शन पर फिल्म ‘सैयारा’ का सीधा असर देखा जा सकता है। ‘सैयारा’ ने अपने 16वें दिन भी 6.35 करोड़ रुपये की कमाई की, जो ‘धड़क 2’ के दूसरे दिन के कलेक्शन से ज्यादा है। इसका साफ मतलब है कि दर्शक अभी भी ‘सैयारा’ को देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

सन ऑफ सरदार 2 की स्थिति थोड़ी बेहतर

अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब दूसरे दिन फिल्म के 7.50 करोड़ का बिजनेस करने की खबरें सामने आई हैं, जिससे इसका कुल कलेक्शन 14.75 करोड़ रुपये हो गया है। लेकिन इस फिल्म को भी औसत रिव्यूज़ ही मिले हैं। फिल्म में अजय देवगन के अलावा रवि किशन, नीरू बाजवा और मृणाल ठाकुर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। ट्रेलर को दर्शकों ने पसंद किया था, लेकिन फिल्म थिएटर में उतनी कामयाबी हासिल नहीं कर पाई है जितनी उम्मीद की जा रही थी।

दोनों फिल्मों का बजट

जानकारी के मुताबिक, ‘धड़क 2’ का निर्माण बजट 60 करोड़ रुपये है, जबकि ‘सन ऑफ सरदार 2’ का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये बताया गया है। ऐसे में दोनों फिल्मों को अब भी अपने बजट की भरपाई के लिए लंबा रास्ता तय करना है।

बॉक्स ऑफिस पर 1 अगस्त को रिलीज़ दोनों बड़ी फिल्मों को उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला है। जहां ‘धड़क 2’ की शुरुआत कमजोर रही, वहीं ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने थोड़ी बेहतर ओपनिंग की लेकिन रफ्तार बरकरार रखना मुश्किल साबित हो रहा है। इस बीच, ‘सैयारा’ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और यही इन नई फिल्मों के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी है। आने वाले वीकेंड पर ही यह तय होगा कि ये दोनों फिल्में अपने बजट के पास तक पहुंच पाती हैं या नहीं।

Dhadak 2 and Son of Sardar 2
Dhadak 2 and Son of Sardar 2

Read more: Mahavatar Narsimha BO Day 8: 8वें दिन ‘महावतार नरसिम्हा’ ने तोड़े रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर सबसे आगे

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version