Dhadak 2 Box Office Collection Day 6: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘धड़क 2’ को लेकर काफी उम्मीदें थीं। एक इमोशनल और इंटेंस रोमांटिक ड्रामा होने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। जहां इसकी कहानी और अभिनय की तारीफ दर्शकों और समीक्षकों दोनों से मिली, वहीं कमाई के मामले में यह फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है।
फिल्म को नए चेहरों और सशक्त कहानी के साथ प्रस्तुत किया गया था, लेकिन इसके बावजूद दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचना मुश्किल साबित हुआ। खासकर जब मुकाबला बड़ी फिल्मों से हो, तो नए कलाकारों की फिल्म को अपनी जगह बनाना और भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है।
छठे दिन तक की कमाई

1 अगस्त 2025 को रिलीज़ हुई ‘धड़क 2’ ने पहले दिन 3.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। शनिवार को इसमें हल्की बढ़त हुई और कलेक्शन 3.75 करोड़ रहा। रविवार को फिल्म की कमाई 4.15 करोड़ रुपये रही, जो कि इसका सबसे अच्छा दिन साबित हुआ।
हालांकि, सोमवार से गिरावट शुरू हो गई। चौथे दिन सिर्फ 1.35 करोड़ और पांचवें दिन 1.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ। बुधवार को यानी छठे दिन फिल्म की कमाई और भी नीचे गिर गई और यह मात्र 1 करोड़ रुपये तक ही सिमट गई। अब तक की कुल कमाई 6 दिनों में सिर्फ 15.40 करोड़ रुपये रही है, जो इस बजट की फिल्म के लिए बेहद निराशाजनक है।
टिकट ऑफर भी नहीं बना गेमचेंजर
फिल्म को प्रमोट करने और ज्यादा दर्शकों को थिएटर तक लाने के लिए निर्माताओं ने 5 अगस्त को विशेष ऑफर लाया था, जिसमें देशभर के सिनेमाघरों में सिर्फ 99 रुपये में टिकट उपलब्ध कराए गए थे। इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा करते हुए प्रोडक्शन टीम ने लिखा था – “अब हर खुशी मिल जाएगी! प्यार की जंग देखिए, इस मंगलवार से ₹99 से शुरू।” हालांकि यह ऑफर भी बॉक्स ऑफिस पर खास फर्क नहीं डाल पाया। टिकट की कीमत घटने के बावजूद, दर्शकों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी नहीं हुई।
दो बड़ी फिल्मों ने मारी बाज़ी
फिल्म को रिलीज के वक्त ही जबरदस्त टक्कर मिली दो बड़ी फिल्मों से, अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ और अहान पांडे-अनीत पड्डा की ‘सैयारा’। ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने जहां 6 दिनों में 31 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है, वहीं ‘सैयारा’ पहले ही 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। बुधवार को भी ‘सैयारा’ ने 2 करोड़ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने 1.65 करोड़ की कमाई की, जबकि ‘धड़क 2’ मात्र 1 करोड़ पर ही अटकी रही।
बॉक्स ऑफिस पर हुई फ्लॉप
‘धड़क 2’ को क्रिटिक्स से भले ही पॉजिटिव रिव्यू मिले हों, लेकिन जब तक दर्शक सिनेमाघरों तक न पहुंचे, फिल्म की कमाई पर असर पड़ता है। कड़ी प्रतिस्पर्धा, नई स्टारकास्ट, और प्रमोशन की सीमाएं इस फिल्म की असफलता की प्रमुख वजह बन गईं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ‘धड़क 2’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी है।

