Dhadak 2 OTT Release: ‘धड़क 2’ ओटीटी पर रिलीज, अब घर बैठे देखें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म

Aanchal Singh
Dhadak 2 OTT Release
Dhadak 2 OTT Release

Dhadak 2 OTT Release: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ‘धड़क 2’ ने 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता नहीं मिली और यह उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। इसके बावजूद फिल्म की कहानी, निर्देशन और कलाकारों की परफॉर्मेंस को सराहना जरूर मिली।

Read More: Thamma Trailer: रश्मिका मंदाना की Thamma का ट्रेलर आज होगा रिलीज, फैंस के लिए खास सरप्राइज

8 हफ्ते बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक

‘धड़क 2’ को सिनेमाघरों में मिस कर चुके दर्शकों के लिए अब यह फिल्म ओटीटी पर उपलब्ध हो गई है। फिल्म ने थिएट्रिकल रिलीज के करीब 8 हफ्ते बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक दी है। 26 सितंबर को यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है। नेटफ्लिक्स ने इसके प्रमोशन के लिए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्टर भी शेयर किया था और कैप्शन में लिखा था– “दो दुनिया, दो दिल, और बस एक धड़क, धड़क 2 को देखें नेटफ्लिक्स पर कल।”

नीलेश और विधि की दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी है ‘धड़क 2’

यह फिल्म अलग-अलग सामाजिक पृष्ठभूमियों से आने वाले दो किरदारों– नीलेश और विधि की प्रेम कहानी पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे समाज की परंपराएं और जातिगत भेदभाव उनके प्यार के रास्ते में बाधा बनते हैं। यह कहानी दर्शकों को झकझोरने का काम करती है।

बॉक्स ऑफिस पर कमाई रही औसत

‘धड़क 2’ की रिलीज के समय अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ भी सिनेमाघरों में मौजूद थी, जिससे इसका क्लैश हुआ। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म ने भारत में 22.45 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 31.5 करोड़ की नेट कमाई की थी। हालांकि अपेक्षाएं इससे कहीं अधिक थीं।

2018 की हिट ‘धड़क’ का स्पिरिचुअल सीक्वल है ‘धड़क 2’

‘धड़क 2’ को 2018 में आई हिट फिल्म ‘धड़क’ का स्प्रिचुअल सीक्वल माना जा रहा है। जहां पहली फिल्म में ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की जोड़ी थी, वहीं इस बार सिद्धांत और तृप्ति ने लीड रोल निभाया है। पहली ‘धड़क’ नागराज मंजुले की मराठी फिल्म ‘सैराट’ पर आधारित थी, जबकि ‘धड़क 2’ मारी सेल्वराज की तमिल फिल्म ‘परियेरम पेरुमल’ से प्रेरित है।

शाज़िया इक़बाल ने किया निर्देशन

‘धड़क 2’ का निर्देशन किया है शाज़िया इक़बाल ने, जबकि प्रोडक्शन का जिम्मा उठाया है धर्मा प्रोडक्शंस और ज़ी स्टूडियोज़ ने। इस फिल्म की रिलीज पहले 24 नवंबर 2024 को तय थी, लेकिन जातिवाद जैसे संवेदनशील मुद्दे को लेकर सेंसर बोर्ड ने इसे पास नहीं किया। फिल्म को 16 बदलावों के बाद आखिरकार रिलीज की मंजूरी मिली।

सशक्त सपोर्टिंग कास्ट के साथ दमदार परफॉर्मेंस

सिद्धांत और तृप्ति के अलावा फिल्म में ज़ाकिर हुसैन, सौरभ सचदेवा, विपिन शर्मा, साद बिलग्रामी, हरीश खन्ना, प्रियांक तिवारी और अनुभा फतेहपुरा जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। इन सभी ने अपने किरदारों के साथ न्याय किया और फिल्म की कहानी को मजबूत आधार दिया।

Read More: They Call Him OG BO Collection: पवन कल्याण की फिल्म ‘OG’ ने पहले दिन मचाया धमाल, सुपरस्टार्स को दी मात

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version