Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन के बाद देशभर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। ऐसे में राजनीतिक जगत से लेकर बॉलीवुड और भोजपुरी इंडस्ट्री से लोग दुख व्यक्त कर रहे हैं। अभी कुछ समय पहले ही अस्पताल से घर वापस आए थे और इनका घर पर ही इलाज चल रहा था। उनके निधन पर (Pawan Singh) और खेसारी लाल (Khesari Lal) ने शोक व्यक्त किया है।
Dharmendra Death: अलविदा ही-मैन! बॉलीवुड के लेजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
खेसाली लाल ने व्यक्त किया दुख
आज से सिनेमा के आँगन सूना पड़ गइल…
आदरणीय #धर्मेंद्र जी के जगह केहू ले ना पाई।
सहृदय श्रद्धांजलि…ॐ शांति।।💔🙏🏻
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) November 24, 2025
भोजपुरी फेम खेसाली लाल ने धर्मेंद्र के निधन पर दुख व्यक्त कर लिखा, “आज से सिनेमा के आँगन सूना पड़ गइल… आदरणीय धर्मेंद्र जी के जगह केहू ले ना पाई। सहृदय श्रद्धांजलि…ॐ शांति”
Dharmendra Death: धर्मेंद्र के निधन से जगत में शोक, खड़गे समेत इन नेताओं ने व्यक्त किया दुख
पवन सिंह ने व्यक्त किया दुख
धर्मेन्द्र जी के जाने की खबर ने दिल को भीतर तक तोड़ दिया है।
आज ऐसा लगता है मानो पर्दे से नहीं, ज़िन्दगी से ही एक रौशन उजाला चला गया हो।
मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे उनके साथ काम करने का अवसर मिला — सेट पर उनकी ममता, सरलता और इंसानियत आज भी याद करके आँखें नम हो जाती हैं।💔
ईश्वर से… pic.twitter.com/WhCwJ622iq
— Pawan Singh (@PawanSingh909) November 24, 2025
पवन सिंह ने लिखा, “धर्मेन्द्र जी के जाने की खबर ने दिल को भीतर तक तोड़ दिया है. आज ऐसा लगता है मानो पर्दे से नहीं, जिंदगी से ही एक रौशन उजाला चला गया हो. मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे उनके साथ काम करने का अवसर मिला. सेट पर उनकी ममता, सरलता और इंसानियत आज भी याद करके आंखें नम हो जाती हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को परम शांति मिले. ॐ शांति ॐ.”
भोजपुरी फिल्मों में धर्मेंद्र का योगदान
धर्मेंद्र केवल बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि भोजपुरी फिल्मों में भी अपनी धाक जमाकर गए। उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में भी दर्शकों को अपनी अदाकारी से प्रभावित किया। इसी कड़ी में पवन सिंह के साथ धर्मेंद्र ने ‘देस परदेस’ नामक भोजपुरी फिल्म में काम किया। यह फिल्म साल 2013 में रिलीज़ हुई थी। इसमें धर्मेंद्र ने पवन सिंह के पिता की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में दर्शकों ने धर्मेंद्र की दमदार और जीवंत एक्टिंग का आनंद लिया। उनके किरदार की गहराई और भावनात्मक प्रस्तुति ने फिल्म में एक विशेष जगह बनाई।
