Dharmendra Health Update: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों कतर में चल रहे ‘दबंग टूर’ का हिस्सा बने हुए हैं। इस दौरान उन्होंने अपने फिटनेस सफर और जीवन की प्रेरणा पर खुलकर बात की। जब उनसे पूछा गया कि 1990 के दशक में जब उनकी तस्वीरें युवाओं के लिए जिम मोटिवेशन बन गई थीं, तो उनकी खुद की प्रेरणा कौन रही है, तो सलमान ने बिना देर किए वेटरन एक्टर धर्मेंद्र का नाम लिया।
Salman Khan: सलमान खान का शर्टलेस लुक वायरल, सिक्स पैक एब्स के साथ दिखा दबंग स्वैग
Dharmendra Health Update: सलमान का भावुक बयान
स्टेज पर सलमान खान भावुक हो गए और उन्होंने कहा, “मेरे आने से पहले एक ही शख्स थे, वो हैं धरम जी। वो मेरे पिता हैं, बस यही बात है… मैं उस इंसान से बहुत प्यार करता हूं और बस उम्मीद करता हूं कि वो जल्दी ठीक हो जाएंगे।”उनका यह बयान सुनकर वहां मौजूद दर्शक भी भावुक हो गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और फैंस सलमान की भावनाओं से जुड़ गए।
Dharmendra Health Update: धर्मेंद्र ने बताया ‘तीसरा बेटा’

यह पल इसलिए भी खास है क्योंकि हाल ही में धर्मेंद्र ने भी सलमान खान को अपना ‘तीसरा बेटा’ कहा था। बिग बॉस स्टेज का एक पुराना क्लिप फिर से वायरल हुआ, जिसमें धर्मेंद्र अपने बेटे बॉबी देओल के साथ सलमान के पास बैठे थे। हंसते हुए उन्होंने कहा था: “वैसे मैं तो कहूंगा, ये मेरा बेटा है। मेरे तीन बेटे हैं—तीनों जज्बाती हैं, खुद्दार हैं, ट्रांसपेरेंट हैं। लेकिन ये मुझ पर थोड़ा ज्यादा गया है। क्योंकि ये रंगीन मिजाज है और मेरी तरह ठुमका भी लगाता है।” इस मज़ाकिया अंदाज़ पर सलमान और बॉबी देओल दोनों हंस पड़े और पूरा स्टेज तालियों से गूंज उठा।
सलमान और धर्मेंद्र की बॉन्डिंग

सलमान खान और धर्मेंद्र की बॉन्डिंग 90 के दशक से चली आ रही है। उस दौर में सलमान एक युवा स्टार थे और धर्मेंद्र बॉलीवुड के ही-मैन कहलाते थे। दोनों के बीच का रिश्ता सिर्फ प्रोफेशनल नहीं बल्कि भावनात्मक भी रहा है। धर्मेंद्र की सादगी और व्यक्तित्व ने सलमान को हमेशा प्रभावित किया है।
Dharmendra Health Updates: धर्मेंद्र को लेकर मीडिया पर बरसे अमिताभ, कह डाली इतनी बड़ी बात
सलमान का अस्पताल दौरा
धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने पर सलमान खान उन्हें देखने मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल पहुंचे थे। उस समय का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इससे साफ होता है कि सलमान धर्मेंद्र को सिर्फ एक सहकर्मी नहीं बल्कि परिवार का हिस्सा मानते हैं।
Dharmendra Health Update: धर्मेंद्र की सेहत को लेकर पत्नी हेमा का रिएक्शन, पोस्ट कर दिया अपडेट…

