Dharmendra News: बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के नौ दिन बाद उनके परिवार ने हरिद्वार में उनकी अस्थियों का विसर्जन किया। उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी के वीआईपी घाट पर यह धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न हुआ। इस दौरान धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और उनके पोते मौजूद रहे। परिवार के सभी सदस्य भावुक नजर आए और उन्होंने श्रद्धा के साथ अपने पिता और दादा को अंतिम विदाई दी।
परिवार का आगमन

धर्मेंद्र के बेटे सनी और बॉबी देओल अपने बेटों के साथ 2 दिसंबर को ही हरिद्वार पहुंच गए थे। आज सुबह उन्होंने हर की पौड़ी पर गंगा तट पर जाकर अस्थियों का विसर्जन किया। इस दौरान घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे ताकि धार्मिक अनुष्ठान शांति और गरिमा के साथ संपन्न हो सके।
धर्मेंद्र का निधन
24 नवंबर 2025 को धर्मेंद्र ने मुंबई स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। निधन से पहले उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। घर पर उनका इलाज जारी था, मगर उनकी हालत बिगड़ती चली गई और अंततः उन्हें बचाया नहीं जा सका।
अंतिम संस्कार की प्रक्रिया

धर्मेंद्र के निधन के बाद उसी दिन मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। यह प्रक्रिया काफी जल्दी पूरी की गई, जिससे उनके फैंस और बॉलीवुड जगत के कई सितारे निराश हो गए। उन्हें धर्मेंद्र के अंतिम दर्शन का अवसर नहीं मिल पाया।
हेमा मालिनी का बयान
धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार को लेकर उठे सवालों पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने बाद में सफाई दी। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र की हालत अंतिम समय में बेहद खराब थी। वह जिस स्थिति में थे, उसे देखकर फैंस और चाहने वाले बेहद दुखी हो जाते। हेमा मालिनी ने कहा कि, “हम खुद उन्हें उस हालत में देखना मुश्किल से सहन कर पा रहे थे। इसलिए हमने चाहा कि उनकी छवि फैंस के दिलों में उसी तरह बनी रहे, जैसे वे उन्हें हमेशा याद करते आए हैं।”
धर्मेंद्र का अस्थि विसर्जन हरिद्वार में पूरे धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया। इस दौरान उनका परिवार भावुक दिखाई दिया। बॉलीवुड के इस महानायक के निधन ने न केवल उनके परिवार बल्कि लाखों फैंस को भी गहरे शोक में डाल दिया है। धर्मेंद्र की यादें उनके अभिनय, व्यक्तित्व और सिनेमा में दिए गए योगदान के जरिए हमेशा जीवित रहेंगी।
Tere Ishk Mein Bo Day 5: 5वें दिन भी ‘तेरे इश्क में’ का जलवा, धनुष ने तोड़ा ‘रांझणा’ का रिकॉर्ड
