Farah Khan Post: आदित्य धर द्वारा निर्देशित स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ इस समय सिनेमाघरों में जबरदस्त धमाल मचा रही है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे रणवीर सिंह ने अपने अभिनय से दर्शकों और समीक्षकों दोनों को प्रभावित किया है। ‘धुरंधर’ को लेकर सिनेमाघरों में ज़बरदस्त माहौल बना हुआ है और दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और सारा अर्जुन जैसे मशहूर कलाकार भी महत्वपूर्ण किरदारों में नज़र आए हैं। इस एक्शन से भरपूर फिल्म को आलोचकों के साथ-साथ सामान्य दर्शकों से भी शानदार रिव्यू मिले हैं, जिससे फिल्म की सफलता निश्चित मानी जा रही है।
कानपुर का स्टार! गौरव खन्ना बने बिग बॉस 19 के चैंपियन, पाई 50 लाख की इनामी राशि
अक्षय खन्ना ने ‘रहमान डकैत’ के रूप में लूटी महफ़िल
बताते चले कि, ‘धुरंधर’ में जिस अभिनेता के काम की सबसे अधिक तारीफ हो रही है, वह कोई और नहीं बल्कि वर्सटाइल एक्टर अक्षय खन्ना हैं। अक्षय खन्ना ने फिल्म में ‘रहमान डकैत’ नामक एक नकारात्मक किरदार निभाया है। उनके शानदार अभिनय और दमदार परफॉरमेंस ने उन्हें फिल्म की सबसे बड़ी हाईलाइट बना दिया है। सोशल मीडिया पर उनके किरदार की खूब प्रशंसा हो रही है, और कई दर्शक यह कह रहे हैं कि वे सिर्फ अक्षय खन्ना के ‘रहमान’ किरदार को देखने के लिए ही सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। अक्षय खन्ना का यह खूंखार अवतार दर्शकों के बीच टॉक ऑफ द टाउन बन गया है।
फराह खान भी हुईं अक्षय खन्ना के ‘रहमान’ किरदार की मुरीद
फिल्म में ‘रहमान डकैत’ की एंट्री एक स्पेशल गाने के साथ होती है, और यह एंट्री सीन इस समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। अक्षय खन्ना की यह एंट्री अब ऑब्सेशन बन गई है; लोग उनकी एंट्री के सीन की छोटी-छोटी क्लिप काटकर लगातार शेयर कर रहे हैं। इस लिस्ट में अब जानी-मानी डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान भी शामिल हो गई हैं। फराह खान ने अक्षय खन्ना के अभिनय की जमकर तारीफ की है। उन्होंने एक तुलनात्मक वीडियो साझा किया, जिसमें ‘धुरंधर’ से अक्षय खन्ना का ‘रहमान डकैत’ लुक और दूसरी तरफ उनकी ही फिल्म ‘तीस मार खान’ से अक्षय कुमार का एक दृश्य था। वीडियो पर कैप्शन था: ‘धुरंधर में अक्षय खन्ना को रहमान डकैत के रूप में देखने के बाद हर कोई।’ फराह खान ने अंत में लिखा कि, “अक्षय खन्ना ऑस्कर डिजर्व करते हैं।”
‘धुरंधर 2’ की रिलीज डेट तय
‘धुरंधर’ की सफलता के बीच, फिल्म के निर्देशक आदित्य धर ने सीक्वल की घोषणा कर दी है। फिल्म के पहले पार्ट के अंत में ही यह संकेत दे दिया गया था कि कहानी आगे बढ़ेगी। ‘धुरंधर’ का दूसरा पार्ट 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के पहले पार्ट को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद, ‘धुरंधर 2’ के लिए दर्शकों का उत्साह अभी से काफी बढ़ गया है।
Malayalam actor Dileep: 2017 यौन उत्पीड़न केस में मलयालम एक्टर दिलीप बरी, केरल कोर्ट ने सुनाया फैसला
