Dibrugarh Train Accident: 8 डिब्बे पटरी से उतरे,3 की मौत, 30 घायल,लोको पायलट का बड़ा दावा..

Aanchal Singh
Dibrugarh Train Accident

Dibrugarh Train Accident: गोंडा जिले में गुरुवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Chandigarh-Dibrugarh Express) के 8 डिब्बे मोतीगंज और झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गए. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 30 लोग घायल हुए हैं. गोंडा की डीएम नेहा शर्मा (Gonda DM Neha Sharma) ने बताया कि मृतकों की संख्या तीन हो गई है और 30 लोग घायल हुए हैं, जबकि पहले चार लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी. इस घटना के बाद इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों को डायवर्ट या रद्द कर दिया गया है.

Read More: Kukrail नदी के किनारे लगाए जाएंगे एक लाख पौधे,20 जुलाई को CM योगी के हाथों होगी वृक्षारोपण की शुरुआत

रेस्क्यू ऑपरेशन और राहत कार्य

रेस्क्यू ऑपरेशन और राहत कार्य

गोंडा-गोरखपुर रेल खंड (Gonda-Gorakhpur rail section) पर हुए इस हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है और ट्रैक को साफ करने का काम जारी है. हादसे की वजह से इस रूट पर चलने वाली 13 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, जिनमें से 2 को रद्द किया गया और 11 ट्रेनों के रूट बदले गए. राहत आयुक्त (Relief Commissioner) जी.एस. नवीन कुमार ने बताया कि घायलों में से 30 लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हैं. मनकापुर और काजीदेवर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में इनका इलाज किया जा रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल 3 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

कैसी है घायलों की स्थिति ?

कैसी है घायलों की स्थिति ?

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि चिकित्सा अधीक्षक (Medical Superintendent) एम डब्लू खान ने बताया कि हमारे पास 12 मरीज लाए गए थे, जिनमें से 4 की स्थिति गंभीर थी. एक मरीज के पैर में क्रश इंजरी थी, जिसका पैर काटना पड़ा. बाकी तीन मरीजों को हेड इंजरी थी और उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है. अस्पताल में अभी 8 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से किसी को सीरियस इंजरी नहीं है.

Read More: Delhi Police की वर्दी में बड़ा बदलाव, अब कार्गो और टी-शर्ट होगी शामिल

पीड़ितों की प्रतिक्रिया

हादसे के पीड़ित मनोज पंडित ने बताया कि उनके बच्चे का हाथ टूट गया है, पत्नी की अंगुली में फ्रैक्चर है और उनके पैर में चोट लगी है। एक अन्य पीड़ित, जितेंद्र यादव ने बताया कि उनके भाई का कंधा टूट गया है और सिर में चोट आई है.

लोको पायलट का दावा और मुआवजा

लोको पायलट का दावा और मुआवजा

लोको पायलट (Loco pilot) त्रिभुवन ने दावा किया है कि हादसे से पहले उन्होंने धमाके की आवाज सुनी थी. रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, इस दावे की जांच की जा रही है. रेल मंत्रालय (Railway Ministry) ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है. इसके साथ ही सीआरएस जांच के अलावा, उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

रेल सुरक्षा पर खड़े हो रहे गंभीर सवाल

रेल सुरक्षा पर खड़े हो रहे गंभीर सवाल

इस हादसे ने रेल सुरक्षा और आपातकालीन प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. बता दे कि यह दुर्घटना यूपी के गोंडा-गोरखपुर रेलवे खंड (Gonda-Gorakhpur railway section) में हुई जहां ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए. इससे प्रभावित हुई ट्रेनों की संख्या 13 है और उनमें से 2 को रद्द और 11 को रूट बदल दिया गया है.

Read More: Gorakhpur में भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालात,नाले में नहाने गई 2 बच्चियों समेत 3 की दर्दनाक मौत

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version