Kim Jong Un: आम तौर पर उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन को उसके रवैये के कारण काफी कठोर और सख्त माना जाता है.दुनिया में अपने तानाशाही रवैये के कारण पहचाने जाने वाले किम जोंग उन का कथित तौर पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर विश्वास करना थोड़ा कठिन हो रहा है।
read more: CM पद के नामों का जल्द होगा ऐलान,नए चेहरों को मिल सकता है मौका!
किम जोंग का रोते हुए वीडियो वायरल

दरअसल, उत्तर कोरिया में इन दिनों जन्म दर तेजी के साथ घट रही है जिसके कारण किम जोंग उन काफी चिंतित है.वायरल वीडियो में महिलाओं के साथ जुड़े एक कार्यक्रम में किम जोंग उन रोते हुए दिखाई दे रहे हैं इस वीडियो में वो सफेद रुमाल से अपने आंसू पोंछते भी दिखाई दिए हैं।
देखें लिंक:
🇰🇵 | #KimJongUn shed tears upon discovering a significant decline in the country's birth rate.
In a bid to address demographic challenges, the #NorthKorean leader urged the populace to bear more children "for the sake of the party, the revolution, and the country." pic.twitter.com/MXBglkr9yQ
— Planet Report HQ (@PlanetReportHQ) December 6, 2023
महिलाओं से अधिक बच्चे पैदा करने की अपील
बताया जा रहा है कि,वायरल वीडियो में किम जोंग उत्तर कोरिया की महिलाओं से अधिक बच्चे पैदा करने की अपील कर रहा था इस दौरान वो फूट-फूटकर रो पड़ा.इस दौरान किम जोंग ने कहा,जन्म दर में गिरावट को रोकना,बच्चों की अच्ची देखभाल करना,उन्हें अच्छी शिक्षा देना ऐसे पारिवारिक मामले हैं जिन्हें हमें अपनी माताओं के साथ मिलकर हल करना चाहिए।किम जोंग ने राष्ट्रीय शक्ति मजबूत करने के लिए महिलाओं को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए कहा है।
तेजी से घट रही उत्तर कोरिया में जन्मदर
संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक पिछले कुछ दशकों में उत्तर कोरिया में जन्मदर में भारी कमी आई है.2023 तक उत्तर कोरिया में प्रति मां बच्चों की औसत संख्या 1.8 थी. उत्तर कोरिया की तरह ही उसके पड़ोसी दक्षिण कोरिया में भी जन्म दर में भारी गिरावट देखा जा रही है. दक्षिण कोरिया की प्रजनन दर दुनिया में सबसे कम है. वहां जन्म दर में गिरावट की प्रमुख वजह स्कूलों की फीस का बहुत ज्यादा होना, बच्चों की देखभाल न कर पाना और पुरुष केंद्रित कॉर्पोरेट समाज का होना है।
read more: मुंबई में एक दिन में दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामले आए सामने..
मौजूदा जनसंख्या 2.6 करोड़

जन्म दर बढ़ाने के लिए उत्तर कोरिया ने कई उपाय किए हैं, जिसमें तीन या तीन से अधिक बच्चों वाले मां-बाप को कई तरह के लाभ देना शामिल है.इस लाभ के तहत बच्चों के रहने के लिए आवास की व्यवस्था, राज्य की तरफ से सब्सिडी, मुफ्त भोजन, दवा, घरेलू सामान और शिक्षा संबंधी सुविधाएं शामिल हैं.अनुमान है कि,2070 तक उत्तर कोरिया की आबादी घटकर 2.37 करोड़ हो जाएगी.उत्तर कोरिया की मौजूदा जनसंख्या 2.6 करोड़ है।