प्रयागराज में डिजिटाइजेशन की सफलता, 16 कदम दूर शत-प्रतिशत लक्ष्य

Editor
By Editor

प्रयागराज

मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) में शुरुआती चुनौतियों को पारकर अब जिला काफी आगे बढ़ चुका है। अगर शहरी मतदाताओं ने सहयोग दिया होता तो स्थिति और बेहतर हो चुकी होती। शुक्रवार तक जिले में 84 फीसदी डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो गया। यानी शत प्रतिशत काम होने से महज 16 कदम दूरी है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को संगम सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान मतदाताओं से तत्काल प्रपत्र जमा करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि देरी करना उचित नहीं है। क्योंकि मैपिंग में भी वक्त लग रहा है। जिले की 12 विधानसभा क्षेत्रों की बात की जाए तो कोरांव में शुक्रवार तक 98 फीसदी तक डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो चुका है।

वहीं बारा 95 फीसदी के साथ दूसरे और सोरांव 92 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर है। अच्छी खबर यह है कि मतदान में सबसे पीछे रहने वाले इलाहाबाद उत्तर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने एसआईआर प्रक्रिया में अपनी रुचि दिखाई है। उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भी इस वक्त 80 फीसदी के आसपास डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो चुका है। हालांकि अब महज छह दिन बचे हैं। डीएम ने बताया कि जिले के 469280 मतदाताओं में अब तक लगभग 40 लाख प्रपत्रों को डिजिटाइज करने का काम पूरा हो चुका है।

TAGGED:
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version