Diljit Dosanjh ने लखनऊ में माखन मलाई का लिया लुत्फ, दुकानदार को दिए 500 रुपये..

Diljit Dosanjh ने नवाबी नगरी के प्रसिद्ध चौक इलाके में माखन मलाई का भी लुत्फ उठाया।

Mona Jha
दिलजीत दोसांझ ने खाई मक्खन मलाई, गुरुद्वारे में टेका माथा
दिलजीत दोसांझ ने खाई मक्खन मलाई, गुरुद्वारे में टेका माथा

Diljit Dosanjh Concert: प्रख्यात पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने शुक्रवार को लखनऊ में अपनी म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए इकाना स्टेडियम में परफॉर्म किया। इसके साथ ही उन्होंने नवाबी नगरी के प्रसिद्ध चौक इलाके में माखन मलाई का भी लुत्फ उठाया। दिलजीत के लिए यह एक खास अनुभव था क्योंकि उन्होंने लखनऊ के इस प्रसिद्ध मिठाई को चखने के बाद दुकानदार को 500 रुपये की रकम दी, जो कि माखन मलाई की असल कीमत से काफी ज्यादा थी। आमतौर पर यह मिठाई 100 ग्राम के पैक के लिए लगभग 80 रुपये की होती है, लेकिन दिलजीत ने दुकानदार से बाकी के पैसे वापस नहीं लिए, जिससे उनकी दरियादिली का एक और उदाहरण सामने आया।

Read more:kashmira shah Accident: एक्सीडेंट के बाद दिखी कश्मीरा की पहली झलक, बोलीं- अभी भी दर्द में हूं

चौक में माखन मलाई का आनंद

दिलजीत दोसांझ ने चौक के अनुराग की दुकान पर जाकर माखन मलाई का आनंद लिया। इस दौरान दुकानदार दीपक ने बताया कि दिलजीत की टीम ने बुधवार को ही यह जानकारी दी थी कि गायक गुरुवार सुबह चौक पर माखन मलाई खाने के लिए आएंगे। हालांकि, दिलजीत सुबह जल्दी नहीं आ पाए क्योंकि वे रात को देर तक व्यस्त थे। जब दिलजीत दुकान पर पहुंचे, तो अनुराग ने उन्हें 100 ग्राम माखन मलाई दी, जिसे उन्होंने खुशी-खुशी खाया और दुकानदार को 500 रुपये दिए। दिलजीत ने इसके बाद दुकान के आसपास का वीडियो भी शूट कराया और काफी देर तक दुकान पर रुके। इस दौरान उन्होंने अनुराग और उनकी टीम के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।

Read more:भारतीय नागरिकता मिलने के बाद वोट करने पहुँचे एक्टर से बुजुर्ग ने की शिकायत,पास खड़े गार्ड की क्यों छूटी हँसी?

गुरुद्वारे में माथा टेकने का मौका

लखनऊ दौरे के दौरान दिलजीत दोसांझ ने एक और धार्मिक स्थल का दौरा किया। उन्होंने ऐतिहासिक गुरुद्वारा यहियागंज में माथा टेका। गुरुद्वारे के सेवादार मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि दिलजीत ने यहां बहुत श्रद्धा के साथ माथा टेका और कुछ समय बाद गुरुद्वारे से निकल गए। उनके इस दौरे ने लखनऊ के श्रद्धालुओं और उनके फैंस के दिलों को छुआ। दिलजीत का यह लखनऊ दौरा उनके फैंस के लिए एक यादगार अनुभव बन गया।

Read more:क्या Google को बेचना पड़ेगा Chrome ब्राउज़र? अमेरिकी सरकार कर सकती है बड़ी कार्रवाई…जानें क्या है पूरा मामला

दिलजीत का लखनऊ कंसर्ट

इस दौरे का मुख्य आकर्षण दिलजीत का इकाना स्टेडियम में आयोजित म्यूजिक कॉन्सर्ट था, जहां उन्होंने अपने फैंस के सामने शानदार प्रदर्शन किया। दिलजीत के इस कंसर्ट में भारी संख्या में लोग पहुंचे, जिन्होंने उनकी आवाज और संगीत का जमकर लुत्फ उठाया। गायक ने इस अवसर पर अपने फैंस के साथ कुछ खास पल साझा किए, जिससे यह इवेंट और भी खास बन गया।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version