Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर और बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर खुलासा किया कि वह ऑस्ट्रेलिया में नस्लभेदी टिप्पणी (Racist Comment) का शिकार हुए हैं। दिलजीत इस वक्त अपनी नई एल्बम ‘AURA’ के प्रमोशन के लिए वर्ल्ड टूर पर हैं और इसी सिलसिले में वह सिडनी पहुंचे थे।
ऐसे हुई मामले की शुरुआत…
दिलजीत दोसांझ ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि जैसे ही वह ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, एयरपोर्ट पर पैपराजी ने उनकी तस्वीरें खींचीं। जब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं, तो कुछ लोगों ने आपत्तिजनक और नस्लभेदी कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, “फ्रेश ऊबर ड्राइवर शिफ्ट पर आ गया” जबकि दूसरे ने कहा, “7-11 के नए स्टाफ मेंबर पहुंच गए।”
दिलजीत ने बताया कि इस तरह की टिप्पणियां देखकर वह हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि आज भी दुनिया में कुछ लोग रंग और काम के आधार पर दूसरों को नीचा दिखाने की सोच रखते हैं।
“ऐसी तुलना से मुझे तकलीफ नहीं, बल्कि गर्व है”
हालांकि दिलजीत दोसांझ ने इन कमेंट्स पर बेहद शांत और सम्मानजनक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,“ऐसी तुलना से मुझे कोई दुख नहीं होता। ऊबर ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर या 7-11 के कर्मचारी — ये लोग तो समाज की रीढ़ हैं। इनके बिना शहर चल ही नहीं सकते। घरों तक अनाज, दवाइयां और जरूरत का सामान पहुंचाने का काम यही लोग करते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि वो किसी से नाराज़ नहीं हैं, बल्कि ऐसे लोगों के लिए भी उनके दिल में सिर्फ प्यार और सम्मान है। फैंस ने उनके इस जवाब की खूब तारीफ की और सोशल मीडिया पर उन्हें “Real Gentleman” कहा।
Read more: IND vs AUS: सेमीफाइनल में भिड़ेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया! कब, कहां और कैसे देखें फ्री में लाइव मुकाबला?
दिलजीत दोसांझ का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में उनके साथ सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी नजर आएंगे। दिलजीत ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है और यह जनवरी 2026 में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा, दिलजीत अपनी एल्बम ‘AURA’ को लेकर भी वर्ल्ड टूर पर हैं, जो दुनियाभर में काफी सफल हो रहा है।
फैंस ने दिया समर्थन
दिलजीत के इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में हजारों कमेंट्स आने लगे। फैंस ने लिखा कि दिलजीत ने जिस शांति और सम्मान के साथ इस मुद्दे पर बात की है, वह काबिल-ए-तारीफ है। कई यूजर्स ने कहा कि ऐसे रेसिस्ट कमेंट्स से यह साबित होता है कि दुनिया को अभी भी समानता और सम्मान के बारे में बहुत कुछ सीखना बाकी है, जबकि दिलजीत जैसे कलाकार इन नफरतों का जवाब प्यार और विनम्रता से देते हैं।

