‘डंकी’ ने क्रिसमस पर की शानदार कमाई,देश ही नहीं दुनियाभर में गर्दा उड़ा रही फिल्म

Aanchal Singh

Dunki Box Office collection: शाहरुख खान की फिल्म डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज के दिन से ही शानदार कमाई करने में जुटी हुई है। किंग खान की पहले रिलीज हुई फिल्म पठान और जवान की बराबरी तो नहीं कर पाई डंकी। दरअसल, डंकी की कमाई के बीच में प्रभास की रिलीज हुई फिल्म सालार रोड़ा बनी हुई है।

read more: हरदोई में पुलिस का खौफ कायम,हिस्ट्रीशीटरों ने थाने में अपराध नहीं करने की ली शपथ

सालार से क्लैश का खामियाजा भुगत रही डंकी

किंग खान की फिल्म डंकी कमाई करने में ज्यादा सफल नीं दिखाई दे रही है। जितनी उम्मीद थी, उस हिसाब से फिल्म कमाई की स्पीड नहीं पकड़ पा रही है। दरअसल फिल्म को प्रभास की सालार से क्लैश का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। जहां सालार ने महज चार दिनों में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ‘डंकी’ ने चार दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर पाई है।

‘डंकी’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 29.2 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 20.12 करोड़ रहा और तीसरे दिन ‘डंकी’ ने 25.61 करोड़ की कमाई की। चौथे दिन फिल्म का कारोबार 30.7 करोड़ रहा। वहीं अब फिल्म की रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले सोमवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘डंकी’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले सोमवार को 22.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म की 5 दिनों की कुल कमाई अब 128.13 करोड़ रुपये हो गई है।

read more: दो द‍िन के दौरे पर अम‍ित शाह और जेपी नड्डा, बंगाल का सिस्टम मजबूत करने में जुटी BJP

दुनियाभर में गर्दा उड़ा रही डंकी

कमाई भले ही उम्मीद जितनी न हो लेकिन फिर भी ‘डंकी’ देश ही नहीं दुनियाभर में गर्दा उड़ा रही है। जहां घरेलू बाजार में ये फिल्म 130 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ रही है तो दुनियाभर में इस फिल्म ने 211.13 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के क्रिसमस की छुट्टी पर दुनियाभर में धुआंधार कलेक्शन करने की उम्मीद है।

‘डंकी’ को रजाकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया

शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ को रजाकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है। ये फिल्म चार दोस्तों की कहानी है जो लंदन जाने का सपना देखते हैं।

read more: देश में बढ़ते कोरोना को लेकर एक्शन में सीएम भजनलाल शर्मा,अधिकारियों संग की बैठक

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version