Dipika Kakar On Son Ruhaan: ‘मैं बहुत रोई थी’, कैंसर सर्जरी के बीच Dipika Kakar का इमोशनल खुलासा

अभिनेत्री का कहना है कि आगे भी उनका इलाज जारी रहेगा और अभी उन्हें कई दवाइयां लेनी होंगी। अस्पताल से डिस्चार्य होने के बाद दीपिका ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया

Nivedita Kasaudhan
Dipika Kakar
Dipika Kakar

Dipika Kakar On Son Ruhaan: छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ हाल ही में एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या से गुजरीं। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनकी स्टेज 2 लिवर कैंसर की सर्जरी हुई, जिसके बाद अब वह ‘ट्यूमर फ्री’ हैं।

लेकिन अभिनेत्री का कहना है कि आगे भी उनका इलाज जारी रहेगा और अभी उन्हें कई दवाइयां लेनी होंगी। अस्पताल से डिस्चार्य होने के बाद दीपिका ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने फैंस, डॉक्टरों और अस्पताल के स्टाफ को धन्यवाद किया।

Read more: Kiara Advani Pregnancy: कियारा की क्रेविंग पर राम चरण का रिएक्शन देख हर कोई रह गया हैरान – आखिर क्या था उस गिफ्ट में?

बेटे रूहान को ब्रेस्टफीडिंग छुड़ाना था सबसे मुश्किल फैसला

Dipika Kakar
Dipika Kakar

दीपिका ने अपने व्लॉग में बताया कि जब उन्हें कैंसर का पता चला और डॉक्टरों ने तत्काल सर्जरी की बात कही, तो उस समय उन्हें अपने बेटे रूहान को अचानक ब्रेस्टफीडिंग छुड़वाना पड़ा। दीपिका ने इसे अपने जीवन की सबसे कठिन रातों में से एक बताया। उन्होंने कहा, “ जो सबसे पहली चीज मुझे करनी थी, और जो सबसे मुश्किल रही, वो थी रूहान को एक ही रात में दूध छुड़वाना। मेरे पास और कोई विकल्प नहीं था। मैं बहुत रोई थी उस रात।”

उन्होंने आगे बताया कि भले ही उनका बेटा अब दो साल का होने वाला है और यह प्रक्रिया कभी न कभी होनी ही थी, लेकिन इस तरह अचानक और मानसिक रूप से असहनीय रूप में यह हुआ, इसकी उन्हें कल्पना नहीं थी। दीपिका ने कहा, “ मैं सोच भी नहीं सकती थी कि मैं उसे एक रात में छोड़ दूंगी। मगर कहते हैं न कि हर चीज़ के पीछे कोई न कोई अच्छी वजह छिपी होती है।”

इमोशनल संघर्ष

जब अभिनेत्री दीपिका को पता चला कि उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर है, तो उन्होंने राहत की सांस ली कि कम से कम वो अब तक रूहान को दूध पिला रही थीं, क्योंकि इसके बाद शरीर में कई दवाइयां जाने वाली थी और ऐसे में ब्रेस्टफीडिंग सुरक्षित नहीं होती। उन्होंने कहा, “अब जब ट्रीटमेंट चल रहा है, तो शरीर में दवाएं जा रही हैं। ऐसे में बच्चे को फीड कराना सही नहीं होता। इसलिए अब मुझे खुद से और रूहान से अलग रहना पड़ रहा है। वो रातें जब वो मेरे बिना सोया, वो बहुत मुश्किल समय था।”

चाहने वालों को कहा धन्यवाद

दीपिका ने अपने वीडियो में अपने चाहने वालों का भी धन्यवाद किया और कहा कि उनके संदेशों और प्रार्थनाओं ने उन्हें बहुत ताकत दी। उन्होंने कहा, “मैं बहुत रोई हूं, लेकिन इस बार खुशी के आंसू थे। मुझे बहुत अच्छा लगा यह जानकर कि लोग मुझसे इतना प्यार करते हैं। मैं खुद को वाकई में बहुत ब्लेस्ड महसूस करती हूं, और यह गर्व भी होता है कि मैंने अपनी जिंदगी में ऐसा प्यार कमाया है।”

Dipika Kakar
Dipika Kakar

Read more: Aamir Khan on Pahalgam Attack and Religion: धर्म पर उठे सवालों के बीच आमिर बोले…’हर मजहब का करता हूं सम्मान’

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version