Dipika Kakar: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही हैं। ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल से घर-घर में अपनी पहचान बना चुकीं दीपिका को लिवर में ट्यूमर हो गया है। यह जानकारी उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपने हालिया यूट्यूब व्लॉग के माध्यम से साझा की है।
शुरुआती लक्षणों को समझा इन्फेक्शन, बाद में निकला ट्यूमर

बताते चले कि, दीपिका कक्कड़ को काफी समय से पेट दर्द की शिकायत थी। शुरुआत में डॉक्टरों ने इसे साधारण इंफेक्शन समझकर कुछ दिनों तक मेडिकेशन पर रखा। लेकिन जब दर्द कम नहीं हुआ तो दीपिका ने दोबारा स्कैन करवाया, जिसके बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ—उनके लिवर में ट्यूमर पाया गया।
टेनिस बॉल जितना बड़ा ट्यूमर
शोएब इब्राहिम ने व्लॉग में बताया कि जब डॉक्टर ने सीटी स्कैन की सलाह दी और उसकी रिपोर्ट आई, तब पता चला कि दीपिका के लिवर के बाएं हिस्से में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर है। यह खबर सुनकर पूरा परिवार स्तब्ध रह गया। शोएब ने कहा, “यह हमारे लिए बहुत बड़ा झटका था।”
अभी कैंसर की पुष्टि नहीं, सर्जरी की तैयारी में परिवार

दीपिका को तीन दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शोएब ने बताया कि कुछ जरूरी टेस्ट हो चुके हैं, लेकिन अभी और जांचें बाकी हैं। राहत की बात यह है कि अब तक की रिपोर्ट्स में कैंसर कोशिकाएं नहीं पाई गई हैं। दीपिका की जल्द ही सर्जरी होनी है और वह कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज करवा रही हैं। हाल ही में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।
बेटे रुहान की चिंता, मां से दूर नहीं रह पाता बच्चा
शोएब ने अपने बेटे रुहान को लेकर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि 2 साल का रुहान अपनी मां के बिना नहीं रह पाता और हम सब उसकी स्थिति को लेकर भी परेशान हैं। शोएब का कहना है कि इस मुश्किल घड़ी में परिवार एकजुट होकर दीपिका की सेहत को प्राथमिकता दे रहा है।
शादी के बाद जीवन में आई नई चुनौतियां
38 वर्षीय दीपिका कक्कड़ ने साल 2018 में शोएब इब्राहिम से शादी की थी। पांच साल बाद, 2023 में दोनों माता-पिता बने और उन्हें एक बेटा हुआ जिसका नाम रुहान है। फिलहाल, पूरा परिवार दीपिका के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है और उनकी जल्दी रिकवरी की उम्मीद कर रहा है।