IMD Weather Update: देशभर में मौसम के मिजाज में परिवर्तन देखा जा रहा है। दक्षिण भारत से शुरू हुआ मानसून अब बाकी राज्यों में भी प्रवेश कर चुका है। आईएमडी ने अगले पांच दिनों तक पुणे और सतारा समेत महाराष्ट्र के अन्य जिलों में भारी बारिश के संकेत दिए हैं।
मौसम विभाग ने सतारा, पुणे के साथ साथ महाराष्ट्र के रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ भी जारी किए है। महाराष्ट्र के रायगढ़ के लिए यह अलर्ट 25 और 26 मई तक ही वैध है।

विशेष टीमें तैनात
जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि पुणे में बारामती और इंदापुर तहसीलों में भारी वर्षा हुई जिससे कई घरों में पानी भर गया। इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी रही। जिसके बाद एनडीआरएफ की विशेष टीमें तैनात करनी पड़ीं। बारामती तहसील में दिन में 83.6 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि इंदापुर में यह आंकड़ा 35.7 मिमी तक रहा।
जलभराव के चलते बाधित रहा यातायात
पुणे पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल ने बताया कि इंदापुर के पास पुणे सोलापुर राजमार्ग का एक हिस्सा जलभराव के कारण लगभग दो घंटे तक बंद रहा। पानी कम होने के बाद यातायात को फिर से शुरू किया गया।
घरों में भरा बारिश का पानी
जिला अधिकारियों ने सूचना दी इंदापुर के 70 गांवों के कई घरों और बारामती के 150 घरों में बारिश का पानी भरने के बाद वहां के स्थानीय लोगों को तुरंत सुरक्षित जगहों पर भेजा गया। जिला कलेक्टर की तत्काल मांग के बाद एनडीआरएफ ने बारामती और इंदापुर में बचाव और राहत कार्यों के लिए दो टीमों की तैनाती की गई।
बता दें कि,बारामती में लगभग 19 घरों को आंशिक तौर पर क्षति हुई। इसके अलावा कटेवाड़ी में पानी में फंसे सात लोगों को स्थानीय लोगों व अधिकारियों द्वारा बचाया गया। इसके अलावा जलोची गांव में मोटरसाइकिल के बह जाने के बाद एक नाले में फंसे युवक को फायर ब्रिगेड ने बचाया।
एनडीआरएफ ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा,पानी की नहरों में दरार के कारण तैनाती जरूरी थी। जिसके चलते कई निचले आवासीय क्षेत्रों में भी गंभीर बाढ़ आ गई है। वहीं कारा नदी और नीरा नदी में बढ़ते जल स्तर ने हालात को और भी गंभीर बना दिया है। जिसके बाद निकासी की चिंता पैदा हो गई है।

Read more: Mumbai Rains: मुंबई में समय से पहले मानसून की दस्तक, तेज बारिश से बिगड़े हालात, BMC अलर्ट मोड में…
