प्रापर्टी डीलर अमित की हत्या का खुलासा

Komal
By Komal

Mohd Kaleem

राजधानी लखनऊ के पीजीआई के वृंदावन कालोनी में हुई प्रापर्टी डीलर अमित की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है… पुलिस ने हत्या के मास्टर माइंड सहित दोनो हत्यारे भाईयो को गिरफ्तार किया है। प्रापर्टी और पैसे के विवाद में अमित की हत्या को अंजाम दिया गया था… पुलिस ने पिस्टल और बाइक भी बरामद की है।

बीते 12 जून को देर शाम अमित अपने आफिस होम सिटी से बाइक से घर के लिए निकला तो पीछे से आए हत्यारे ने सिर में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस और साइबर सेल की टीम ने पड़ताल की तो इसका सनसनीखेज खुलासा कर डाला… पुलिस के मुताबिक मृतक अमित की कंपनी में उसके साथ आशीष यादव भी डायरेक्टर था… और उसके बाकी पार्टनर रोहित यादव जो आशीष के साथ मिलकर कमीशन पर प्रापर्टी बिकवाने का काम करता था। दोनो का प्रापर्टी के कमीशन का करीब आठ लाख रुपया अमित के ऊपर बकाया था लेकिन अमित ने देने से मना कर दिया।

आपको बता दें कि, इस बीच अमित अपनी पत्नी को कंपनी में डायरेक्टर बनाने की फिराक में था… जिसके बाद रोहित और आशीष ने प्लान बनाया की यदि अमित को रास्ते से हटा दिया जाए तो कंपनी पर कब्जा किया जा सकता है… लिहाजा आशीष ने अपने भाई मनीष को हत्या के लिए राजी कर उससे अमित की हत्या करवा दी। बहरहाल पुलिस ने अमित की हत्या के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है… पुलिस ने अवैध पिस्टल और बाइक बरामद की है… ये पिस्टल आशीष के पिता की है जिनकी कुछ साल पहले हत्या कर दी गई थी।।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version