Disha Patani House Firing: बरेली में दिशा पाटनी के घर फायरिंग के बाद पिता का बड़ा बयान आया सामने…

Nivedita Kasaudhan
Disha Patani
Disha Patani

Disha Patani House Firing: फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के माता पिता सहित परिवार के लोगों को गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे एक भयावह घटना का सामना करना पडा। डोपटवार में कुछ अज्ञात बाइक सवारों ने पांच राउंड फायरिंग की। यह घटना सुनते ही इलाके में खलबली मच गई। दमकल और पुलिस दोनों को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचना पड़ा। दिशा पाटनी के पिता, रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी ने बताया कि जब उन्होंने फायरिंग की आवाज़ सुनी तो तुंरत बाहर निकले। सारा परिवार वहीं था जिसमें मां और बहन खुशबू पाटनी शामिल थी। घटना के बाद सुरक्षा बढ़ा दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read more: Disha Patani:बरेली में दिशा पाटनी के घर देर रात हुई फायरिंग … इलाके में मचा हड़कंप

प्रेमानंद महाराज का ​किया जिक्र

Disha Patani
Disha Patani

उसी समय दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी के द्वारा सोशल मीडिया पर दिए गए बयान ने भी तूफान खड़ा कर दिया था। इस बयान में प्रेमानंद महाराज का नाम जोड़ा गया। जगदीश पाटनी ने स्पष्ट किया कि उन्होंने या उनके परिवार ने कभी किसी साधु, संत या गुरूजी के प्रति अनादर या अपशब्द नहीं कहे। उनका कहना है कि खुशबू के शब्दों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है।

उनका मनाना है कि “हम लोग सनातनी हैं, हिंदू धर्म को मानते हैं और साधुओं-संतों एवं गुरू‑जी महाराजों का हमारे संस्कारों में विशेष स्थान है।” उन्होंने यह भी कहा कि धर्म विशेष की अपमान की बात करना उनका स्वभाव नहीं है और सामाजिक मूल्यों व सदाचार का बहुत सम्मान है।

बयान को गलत ढंग से पेश करने का आरोप

पिता जगदीश पाटनी ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर फेक वीडियो और कट पेस्ट बयान बहुत हो रहे हैं। उनका कहना है कि अगर किसी की बात को संदर्भ से बाहर इस्तेमाल किया जाए तो उसका असर लगत होता है। “अगर बेटी की पोस्ट को कोई कट‑पेस्ट कर गलत ढंग से पेश करे, तो यह हमारी शक्ति से बाहर है,” उन्होंने जोड़ा।

जगदीश पाटनी ने यह भी कहा है कि उन्हें इस घटना से डर नहीं है क्योंकि वे पुलिस और उनकी बेटी खुशबू आर्मी से जुड़ी हैं, और ये सब हमारी ट्रेनिंग का हिस्सा है। “अगर कुछ होगा तो हम भी कुछ न कुछ करेंगे”, उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति का हवाला देते हुए उम्मीद जताई कि पुलिस जल्दी आरोपियों को पकड़ लेगी।

गुरुवार की फायरिंग की घटना की जिम्मेदारी गोल्डी बरार गैंग ने ली है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, और मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की संभावना जतायी जा रही है।

Disha Patani
Disha Patani

Read more: Saiyaara OTT Release Review: OTT पर सैयारा को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है फिल्म

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version