जिलाधिकारी ने बूथ का किया निरीक्षण,जगह- जगह गंदगी का मिला अम्बार

Mona Jha

बुलन्दशहर संवाददाता : विशाल कुमार

बुलन्दशहर : बुलन्दशहर, लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में जोड़ें गए । मतदाताओं की पात्रता का सत्यापन करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने विधानसभा बुलंदशहर के अंतर्गत गांव बहलिमपुरा के बूथ का निरीक्षण किया। बीएलओ के साथ उनके द्वारा मतदाता सूची में जोड़े गए नए मतदाताओं के घर घर जाकर उनके मतदाता बनने की आयु का आधार कार्ड से सत्यापन किया। पहली बार वोटर बने युवाओं के द्वारा मतदाता बनने पर प्रशंसा व्यक्त की गई।

Read more : साल 2023 में रिलीज हुई इन फिल्मों को एनिमल ने धूल चटाई

Read more : Shimla में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, 6 मजदूरों की मौत

दूसरी ओर कुड़े का भी ढेर पाया गया

इस मौके पर स्थानीय लोगों से भी किसी के मतदाता बनने से नहीं छूटने के बारे में भी सत्यापन किया गया। बीएलओ द्वारा घर घर जाकर मतदाता बनाने के लिए किए गए कार्य के लिए बीएलओ के कार्य की प्रशंसा करते हुए। कहा कि बीएलओ को प्रशस्ति पत्र दिया जाए। मतदाताओं के सत्यापन के दौरान गांव में भृमण के दौरान जगह – जगह गंदगी पाई गई। वही दूसरी ओर कुड़े का भी ढेर पाया गया। ग्रामीणों के द्वारा भी साफ सफाई एवं कुड़े का उठान नहीं कराये जाने के बारे में शिकायत की गई।

Assembly Election Result 2023: तीन राज्यों में खिला कमल, Congress की हार, ओवर कॉन्फिडेंस गुनहगार!

नोटिस जारी करने के निर्देश दिए

जिलाधिकारी ने गांव में साफ सफाई नहीं कराये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा। कि ऐसा प्रतीत होता है । ग्राम प्रधान द्वारा सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। और न ही सफाई कर्मी के द्वारा सफाई की जा रही हैं। ग्राम प्रधान को गांव में सफाई व्यवस्था नहीं कराये जाने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय ग्रामीणों से राशन डीलर द्वारा सही प्रकार से राशन वितरण करने के सम्बंध में भी जानकारी ली गई। राशन वितरण के सम्बंध में कोई भी समस्या प्रकाश में नहीं लायी गयी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर श्री देवेन्द्र पाल सिंह उपस्थित रहे।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version