Diwali 2025: दिवाली 2025 का जश्न बॉलीवुड गलियारों में जोश और रौनक के साथ मनाया गया। इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने अपने घरों में धूमधाम से त्योहार मनाया। उन्हीं में से एक रहे बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन, जिन्होंने अपने परिवार और करीबी दोस्तों संग दिवाली मनाई। इस शानदार सेलिब्रेशन की झलक एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने सोशल मीडिया पर साझा की, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया।
ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग
अजय देवगन की दिवाली पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हर साल की तरह इस बार भी देवगन परिवार ने सादगी और शान के साथ त्योहार मनाया। इस मौके पर अजय देवगन, उनकी पत्नी काजोल, और बेटा युग देवगन ब्लैक कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आए। अजय देवगन ने ब्लैक कलर का कढ़ाईदार कुर्ता और मैचिंग पायजामा पहना था, जबकि काजोल ब्लैक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को ग्लोसी मेकअप और स्टाइलिश एक्सेसरीज से पूरा किया। वहीं युग देवगन ने भी अपने पिता की तरह ब्लैक कुर्ता पहनकर सबका ध्यान खींचा।
सेलिब्रेशन में शामिल

अजय और काजोल के इस दिवाली सेलिब्रेशन में उनके करीबी दोस्त और ऑन-स्क्रीन बेटी इशिता दत्ता अपने पति वत्सल सेठ के साथ शामिल हुईं। इशिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस पार्टी की कई झलकियां शेयर कीं।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वत्सल सेठ ने मल्टीकलर फ्लोरल कुर्ता पहना था और वह काजोल के साथ सेल्फी लेते नजर आए। दोनों कपल्स ने एक साथ पोज दिए और मुस्कुराते हुए फोटो क्लिक करवाईं।
Read more: Kamakhya Devi Temple: कामाख्या मंदिर की रहस्यमयी परंपराएं और इतिहास, जिसे जान आप भी रह जाएंगे हैरान…
परिवार संग दिवाली की खुशियां

इस पार्टी में अजय देवगन की सास और मशहूर दिग्गज अभिनेत्री तनुजा मुखर्जी भी नजर आईं। एक फोटो में वत्सल सेठ और इशिता दत्ता, तनुजा के साथ कैमरे में मुस्कुराते हुए दिखे। तस्वीरों में सभी का खुशमिजाज अंदाज दिवाली के उल्लास को बयां कर रहा था। इशिता ने तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा – “हैप्पी दिवाली!” उनकी पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स ने प्यार और शुभकामनाओं की बौछार की।
अजय-काजोल की जोड़ी

अजय देवगन और काजोल की जोड़ी हमेशा से फैंस की पसंदीदा रही है। दोनों की एक साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं। फैंस ने कमेंट में लिखा कि दोनों हमेशा की तरह रॉयल और एलीगेंट लग रहे हैं। ब्लैक कलर में उनकी ट्विनिंग को लोगों ने “परफेक्ट फैमिली गोल्स” बताया। वहीं बेटे युग के डैशिंग लुक ने भी फैंस का दिल जीत लिया।

